4 जून को मोदी, भाजपा और एनडीए  की जीत निश्चित – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

दूसरी खबर : मतदान कर्मियों को अपने मताधिकार के प्रति किया जागरूक

अभिमन्यु शर्मा, जिला प्रभारी : कुशीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को कुशीनगर,  में  कहा की 4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी। अखिलेश बाबू तो 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। 4 जून को मोदी, भाजपा और एनडीए  की जीत निश्चित है।

यह भी पढ़ें :गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने आए  श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने कुशलक्षेम पूछा,मुख्यमंत्री के अपनत्व के इस अंदाज से श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चार जून की दोपहर आप देख लेना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि ईबीएम  के कारण हम हारे हैं। खड़गे साहब आप भी समझ लेना, ये भाई-बहन पर ठीकरा नहीं फूटने वाला। हार का ठीकरा खड़गे साहब पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है।

शाह ने कहा की मैं आज बहन मायावती और अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि कुशीनगर ‘चीनी का कटोरा’ नाम से प्रसिद्ध था, लेकिन आपके समय में 5-6 चीनी मिलें बंद हुईं। हमारी सरकार में 20 चीनी मिलों को फिर से चालू करने का काम किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष हताश है। इंडी गठबंधन बुरी तरह से हार रहा। विपक्षी बताएं कि आखिर क्यों आधे रास्ते से ही उन्हें रैली खत्म करनी पड़ रही? उनके नेता तय कर चुके हैं कि वह इस चुनाव में हारने वाले हैं।

शाह ने कहा की इस चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ का घोटाला और भ्रष्टाचार करने वाले दो शहजादे राहुल बाबा और अखिलेश यादव हैं। दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं।

मतदान कर्मियों को अपने मताधिकार के प्रति किया जागरूक

गोरखपुर। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अन्तिम दिन लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान कर्मी के रूप में लगे हुए शिक्षक, कर्मचारी साथियों को अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच जिला इकाई गोरखपुर के पदाधिकारीयों द्वारा जिला अध्यक्ष सुनील दूबे के नेतृत्व में वोट देने के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शन किया गया। जिन मतदाता कर्मियों का निवास स्थान और ड्यूटी क्षेत्र एक ही लोकसभा में है उनके लिए ईडीसी अर्थात निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

वह अपने ड्यूटी स्थल पर ही ईवीएम मशीन से मतदान करेंगे तथा जिन मतदान कर्मी का निवास स्थान और ड्यूटी क्षेत्र दोनों अलग-अलग लोकसभा में हैं उनका पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रशिक्षण के दिन मतदान होना है तथा ऐसे शिक्षक, कर्मचारी जिनका निवास स्थान गोरखपुर है। किंतु गैर जनपद में चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं सर्विस कर रहे वे भी आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन 27/5/2024 शाम 5 बजे तक तक प्रशिक्षण स्थल पर आकर अपने मतदान का प्रयोग किए।

इस कार्य में अटेवा जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे,जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार,अर्जुन गुप्ता, विरेन्द्र प्रसाद,शिव प्रसाद शर्मा, सुनील शर्मा,सुशील सिंह,जय नारायण राय,इंदू देवी, अवधेश प्रसाद साथ में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने आए  श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने कुशलक्षेम पूछा,मुख्यमंत्री के अपनत्व के इस अंदाज से श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ा