कुशीनगर जनसभा में उमड़ा जन सैलाब अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित किया
पेपर लिखकर मामले में कहा सरकार ही नौकरी ना देना पड़े पेपर लिककररा रही है
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज / कुशीनगर।कुशीनगर में सातवें चरण की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो बंद चीनी मील चालू करवाएंगे जरूरत पड़ी तो कुशीनगर में नई चीनी मिल लगवाएंगे कुशीनगर एयरपोर्ट से सरकार बनते ही उड़ान चालू करवाएंगे पडरौना से कुशीनगर तक रेलवे लाइन बनाकर रेल मार्ग से जोड़ने का कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें :पूर्व राज्य मंत्री भाजपा पार्टी से त्यागपत्र देकर सातवें चरण के चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन को किया मजबूत
उन्होंने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं का आविष्कार करेंगे नौजवानों की पढ़ाई के लिए जरूरी किताबों के इंतजाम करेंगे शिक्षा के साथ-साथ अप्रेंटिस शिक्षा की भी व्यवस्था करेंगे। भाजपा के लोग अच्छे दिन तो लाए नहीं 4 जून को जब यह लोग चले जाएंगे तो हमारे आप लोगों के खुशियों के दिन आएंगे।
यह जो मन की बात करते आए हैं मनमानेपन के चलते उनकी मन की बात को अब कोई नहीं सुनना चाहता है। अब लोग संविधान की बात सुनना चाहते हैं हमें विश्वास है कि बुद्ध की धरती से संविधान बचाने के लिए परिवर्तन की गूंज पूरे देश में जाएगी संविधान को बचा करके अपने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करते हुए संविधान को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
यही निवेदन कुशीनगर के लोगों से करने आया हूं की 4 तारीख को जब रिजल्ट आएगा तो कुशीनगर से पिंटू सैथवार जो हमारे प्रत्याशी हैं आपके ऐतिहासिक वोटो से जीत करके जाएंगे।
तथागत बुद्ध की धरती कुशीनगर में सातवें चरण केचुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले भगवान बुद्ध को नमन करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आई हुई जनता का अभिवादन किया तथा कहां की धूप में जिधर छाव नहीं है उधर के लोग चाय में यआ जाए यहां तो डबल इंजन की सरकार है।
परंतु कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है यहां की चीनी मील बंद पड़ी है किसने की गाने का लागत भी नहीं मिल पा रहा है। सरकार नहीं गने का कीमत बढ़ाया नहीं किसने की आए जुगनी करने की बात करती है किसानों के साथ सरकार ने छल किया है खाद की बोरी से भी चोरी किसानों के साथ बड़ा धोखा है कुशीनगर नगर से पुराना नाता है स्वर्गीय नेताजी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री पद पर आते हुए पूर्व सांसद बालेश्वर यादव के प्रयास से पडरौना को जिला बनवाया हमारी सरकार में मैत्री परियोजना के लिए जमीन सुरक्षित की गई कक्षा में हवाई अड्डा निर्माण कार्य के लिए जमीन अभिज्ञान करते हुए धाम मोहल्ला कराया गया प्रांतीय सरकार हवाई अड्डा बनने के बाद यहां से उड़ान चालू अब तक नहीं कर पाई।
4 तारीख को परिणाम आने के बाद हमारी सरकार दिल्ली में बनती है तो यहां से दिल्ली और मुंबई के लिए भी उड़ाने शुरू हो जाएंगे नौजवानों के रोजगार के लिए दिल्ली में लाखों पद खाली है जिसको रोजगार देकर नौजवानों की बेरोजगारी दूर करने का कार्य करेंगे मैं कुशीनगर जनता से अपील करने आया हूं कि यह बुद्ध की नगरी है बुद्ध की नगरी से ही संविधान बचाने की लड़ाई की शुरुआत होने जा रही है बेरोजगारी संविधान की रक्षा शिक्षा रोजगार एवं विकास के लिए मैं निरंतर लड़ाई लड़के चल रहा हूं मेरी इच्छा थी कि मैत्री परियोजना लागू होने के बाद यहां अच्छे विश्वविद्यालय अच्छे मेडिकल कॉलेज के साथ ही दवाई पढ़ाई शिक्षा का इंतजाम अच्छा होगा।
लेकिन यह सरकार 10 साल पूरा होने के बाद भी इस ज्वलंत समस्या पर कुशीनगर जनपद में ध्यान नहीं दिया भाजपा के नेता लंबे-लंबे भाषण आकर दे जाते हैं परंतु किसी ने 10 साल के अंदर यहां की बेरोजगारी किसने की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।
बंद चीनी मिलों को भी शर्माने के लिए उनके पास कोई तकनीकी विकसित नहीं हुई कुशीनगर का किसान समय-समय पर सरकार से भी लड़ने और सरकार को गिरने का कार्य किया है मैं आशा और विश्वास दिला कर जा रहा हूं कि गठबंधन के प्रत्याशी अजय प्रताप उर्फ पिंटू सैथवार को जीत कर भेजने का कार्य करेंगे उसी दिन से विकास का कार्य कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में दिखाई देने लगेगा। आज हमारी पार्टी में हमारे साथी पूर्व विधायक राज्य मंत्री डॉ पीके राय साहब ने समाजवादी पार्टी के सदस्यता ग्रहण की है मुझे पूरा आशा और विश्वास है कि गोरखपुर देवरिया कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में निश्चित ही इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान होगी।
हमारे साथी पूर्व राज्य मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी राधेश्याम सिंह पूर्व सांसद बालेश्वर यादव पूर्व एमएलसी राम और यादव बंटी राव इलियास अंसारी सुकरल्लाह अंसारी शाहिद सभी समाजवादियों कांग्रेस के गठबंधन के जुझारुल साथियों का आज बहुत ही सहयोग प्रदान हुआ साथ ही यहां कुशीनगर की जनता का अपार जनसमूह देखकर मुझे पूरा का पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है सरकार बनते ही कुशीनगर जनपद का विकास विकास के मार्ग में कहीं पीछे नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें :पूर्व राज्य मंत्री भाजपा पार्टी से त्यागपत्र देकर सातवें चरण के चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन को किया मजबूत