सीतापुर में बाइक और टैम्पों की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

तेज रफ्तार बना हादसे का कारण, घायलों में दो की हालत गंभीर

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. टेंपो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में छः लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Bihar PCS Exam Result : यूपी के जौनपुर की प्रतिमा बिहार में बनेगी अधिकारी
महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर स्थित श्याम मार्केट के निकट टैम्पों व मोटर साइकिल की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार समेत टैम्पों में सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिये सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक टैम्पों छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सीतापुर जिले के महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर स्थित श्याम मार्केट के निकट रविवार की सुबह टैम्पों और बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। भिड़न्त में नगर के वार्ड भट्ठा निवासी बाइक सवार रामसिंह पुत्र राम औतार व टैम्पों में बैठे रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के मनोज मिश्र पुत्र बिहारी, शीलू पुत्र चेतराम व रामचन्द्र पुत्र बदलू निवासी शुकुलपुरवा, जुगुल किशोर पुत्र गोकरन निवासी लालापुरवा, शिवम वर्मा पुत्र विनोद कुमार वर्मा निवासी भयापुर दुर्घटना में घायल हो गए।

महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर स्थित श्याम मार्केट के निकट टैम्पों व मोटर साइकिल की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत

सभी घायलों को डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक टैम्पों को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। महमूदाबाद पुलिस ने टैम्पों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Bihar PCS Exam Result : यूपी के जौनपुर की प्रतिमा बिहार में बनेगी अधिकारी