33 प्रतिशत महिला आरक्षण अभिलंब लागू करने को लेकर ओवैसी कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह

जिला ओवैसी कांग्रेस की ओर से एकदिवसीय मौन सत्याग्रह सह धरने का आयोजन किया गया।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार  भागलपुर  (बिहार)।  महिलाओं को 33 प्रतिशत महिला आरक्षण अभिलंब लागू करने को लेकर ओवैसी कांग्रेसियों ने  मूल सत्याग्रह सह धरना प्रदर्शन किया। भागलपुर में गांधी जयंती के अवसर पर गांधी विचार विभाग के गांधी प्रतिमा स्थल के नीचे जिला ओवैसी कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय मौन सत्याग्रह सह धरना का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : “एक समाज श्रेष्ठ समाज” संस्था की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

मौन सत्याग्रह पर बैठे कार्यकर्ताओं में बताया कि पूरे देश में महिलाओं को 33 प्रतिशत महिला आरक्षण अभिलंब लागू किया जाए। इन लोगों का कहना है, कि सरकार ने जो महिला आरक्षण को लेकर दोनों सदनों में विधेयक पास किया है और अब सेंसेक्स का बहाना बनाकर इसे ठंडे बस्ती में डालने की कोशिश की जा रही है। इन लोगों की मांग है, कि पुराने सेंसेक्स को दिखाकर आने वाले लोकसभा चुनाव में इसको लागू किया जाए। वही इन लोगों का कहना है, कि सरकार महिला आरक्षण का जो विधायक लाई है, इसे पहले कांग्रेस के द्वारा लाया गया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दोनों सदनों में समर्थन नहीं दिया गया था। जिसके

कारण आज तक महिला आरक्षण लागू नहीं हो पाया था। लेकिन अब दोनों सदनों में महिला आरक्षण पास हो गया है। अब इसमें लेट नहीं होना चाहिए और हर एक बार की महिलाओं को 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए ।

यह भी पढ़ें : “एक समाज श्रेष्ठ समाज” संस्था की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि