दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, 6 लोग गिरफ्तार
दोनों समुदायों के बीच तनाव,ईट पत्थर चलाने व हथियार लहराने का आरोप,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बलराम गिरि,कसया /कुशीनगर। पूरे जनपद में एक तरफ जहाँ ईद उल मिलादुन्नबी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था। तभी कसया थाना क्षेत्र के गोला बाजार मोहल्ले में मंगलवार को दो समुदाय के बच्चों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद होने पर दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया।
यह भी पढ़ें :मोहम्मद साहब के 12वीं जन्म दिवस पर निकला जुलूस-ए- मोहम्मदी
एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के ऊपर ईट पत्थर चलाने व हथियार लहराने का आरोप लगाया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को तुरंत ही नियंत्रण में किया और शांति व्यवस्था बहाल की। इस संदर्भ में 6 युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया एवं उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुटी ।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद हैं और मामले को पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया गया है।
ईद मिलादुन्नबी के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का लिया जायजा
सत्येंद्र मिश्रा,कुशीनगर। ईद मिलाद उन नबी व बारावफात त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल,जनपद में कानून , सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बारावफात त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस अवसर पर सभी से मुलाकात कर बारावफात की मुबारकबाद दी गयी। जिलाधिकारी ने इस त्योहार को जनपदवासियों को पारस्परिक प्रेम और सौहार्दपूर्ण तथा शांतिपूर्ण मनाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें :मोहम्मद साहब के 12वीं जन्म दिवस पर निकला जुलूस-ए- मोहम्मदी