26 साल बाद बिहार को मिला मुस्लिम राज्यपाल, आरिफ़ मोहम्मद ख़ान।
राज भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी यादव और दोनों उपमुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा है कि बिहार में काफ़ी प्रतिभा है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार बिहार ।
26 साल बाद बिहार को मिला मुस्लिम राज्यपाल, आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने राजभवन में ली शपथ।
बिहार के नए राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने आज पद और गोपीनीयता की शपथ ली है। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश कृष्णा विनोद चंद्रन ने उनको शपथ दिलाई।
केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने आज बिहार के 42 वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली है।
राज भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और दोनों उपमुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
मीडिया से बातचीत करते हुए आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा है कि बिहार में काफ़ी प्रतिभा है। बिहार के लोग काफ़ी ऊर्जावान है। देश में बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा है कि बिहार के विकास के लिए जो भी संभव होगा, वह जरूर करेंगे।
यह भी पढ़ें – नववर्ष पर राजा भईया यशवेंद्र विक्रम सिंह से एक सुखद मुलाकात tv9भारत समाचार अतुल त्रिपाठी