₹25000 का इनामी वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार ।

पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी शाहबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सैफनी पुलिस मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए 25,000 रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त दीपू वर्मा पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल वर्मा निवासी ग्राम नारायण देव थाना कछौना जनपद हरदोई की तलाश में पुलिस ने गिरफ़्तार कर कार्यवाही की।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार रामपुर (उत्तर प्रदेश )।

अभियुक्त के पास से एक नाजायज़ तमंचा 315 बोर, 01 नाल में फंसा , 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 350 हुए बरामद……….

जनपद रामपुर।  हत्या कर ई रिक्शा को लूटने के संबंध में थाना सैफनी पर पंजीकृत मुक़दमा प्रकाश में आया ₹25000 का इनामी वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया गया है। दिनांक 07/02/2025 को वादी की सूचना पर बावत अज्ञात द्वारा वादी के पुत्र की हत्या कर, ई रिक्शा लूट लेने के संबंध में थाना सैफनी पर मु0अ0सं0 – वीर 17/2025 धारा 103(1), 309(6), 317(3 ) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चला जा रहा है अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक,

यह भी पढ़ें – जहां भी तैनात रहे अपनी अलग एवं विशिष्ट कार्य शैली के लिए पहचाने गए- संजीव वाजपेई।

रामपुर के निकट पर्यवेक्षक में एवं क्षेत्राधिकारी शाहबाद के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19/02/2025 को थाना सैफनी पुलिस मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आएं,₹25000 के इनामी वांछित अभियुक्त दीपू वर्मा स्वर्गीय मुन्नीलाल वर्मा निवासी ग्राम नारायण देव थाना कछौना जनपद हरदोई की तलाश में मामूर थे।

मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त घटना से संबंधित एक मुलजिम सैफ अली शाहबाद रोड से रवाना को जाने वाली सड़क पर हो रही प्लास्टिक के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर थाना सैफनी पुलिस टीम बताएं स्थान पर पहुंची तो उसने पुलिस को आता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ थाना सैफनी पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई। जिसमें अभियुक्त की टांग मैं घुटने से नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया है।

अभियुक्त की जामा तलाशी से इसके दाहिने हाथ में पकड़े एक अदद तमंचा देशी 315 बोर, तमंचे की नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर और 350 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

 यह भी पढ़ें – गुढ़ पुलिस ने अवैध हाथ भट्टी महुआ की ज़हरीली शराब बिक्री हेतु रखे पाएं जाने पर, शराब सहित महिला को किया गया गिरफ़्तार।