25 जुलाई तक दुकानों के लिए आवेदन कर सकते है विस्थापित व्यापारी-सचिव एडीए
राम पथ मार्ग चौड़ीकरण से पूर्ण रूप से विस्थापित हो चुके दुकानदारों को दुकान आवंटन के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दिया एक और मौका
Tv9भारत समाचार : अयोध्या। राम पथ मार्ग चौड़ीकरण से पूर्ण रूप से विस्थापित हो चुके दुकानदारों को दुकान आवंटन के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने एक और मौका दिया है। ऐसे दुकानदार अब 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : भाजयुमो जिलाध्यक्ष, पूर्व सभासद एवं पत्रकार के बीच हुई जमकर मारपीट, दर्ज हुई तीन FIR
प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि रामपथ चौड़ीकरण के दौरान पूर्ण रूप से विस्थापित दुकानदार, जिन्होंने अभी तक टेढ़ी बाजार (पूर्वी) एवं टेढ़ी बाजार (पश्चिमी) तथा अमानीगंज में निर्मित पार्किंग व दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन नहीं किया है। वह 25 जुलाई तक अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी प्रान्तीय खण्ड – 3 सिविल लाइन्स कार्यालय में दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् मिलने वाले किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
गौरतलब है कि प्रशासन ने नगर में विस्थापित व्यापारियों के लिए कई जगहों पर दुकानें बनवाई हैं। इन दुकानों को लीज पर दिया जाना है। इसे लेकर कुछ व्यापारियों ने नाराजगी भी जाहिर की थी और दुकान का बैनामा करने की मांग की थी। समाजवादी व्यापार सभा ने दुकानों का बैनामा किये जाने को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया, जिसका अभी निष्कर्ष नहीं निकल सका है।
यह भी पढ़ें : भाजयुमो जिलाध्यक्ष, पूर्व सभासद एवं पत्रकार के बीच हुई जमकर मारपीट, दर्ज हुई तीन FIR