25 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार
एक फौजी के यहां बड़ी चोरी की घटना को दिया था अंजाम
फर्रुखाबाद। पुलिस ने एक फौजी के यहां बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घेराबंदी के दौरान ईनामी अपराधी ने फायरिंग की इस पर पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए ईनामी अपराधी को धर दबोचा, उसके पैर में गोली लगी है, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : तीन तलाक व हलाला जैसी कुरीतियों से बचने के लिए शीबा बनीं राधिका
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला अंबेडकर कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह फौजी के घर से 14 अगस्त 2023 को उनकी 32 बोर की रिवाल्वर, कुछ कारतूस, कई लाख की नकदी सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए जाने की घटना में पुलिस ने, पिछले दिनों थाना कादरी गेट के ग्राम देवरामपुर निवासी पंकज बाथम को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पुलिस ने इस पकड़े गए बदमाश पंकज बाथम के रहस्योद्घाटन पर कि थाना कादरी गेट के ग्राम श्याम नगर का निवासी 25000 का ईनामी बदमाश बड़े लल्ला भी फौजी के यहां हुई बड़ी चोरी की वारदात में शामिल था।
इधर मुखबिर की सूचना पर, एसओजी पुलिस टीम एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ मंगलवार रात्रि 11ः15 बजे फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के धन्सुआ ग्राम के समीप बदमाश बड़े लल्ला की नाकेबंदी की।
इस दौरान पुलिस की नाकेबंदी को देख बदमाश बड़ेलल्ला ने पुलिस पर फायर किया। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें एक गोली बड़ेलल्ला के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने 15-16 मुकदमा में वांच्छित इस घायल बदमाश से चोरी की रिवाल्वर और कुछ सामान बरामद किए। पुलिस ने इस घायल बदमाश को चिकित्सा उपचार के लिए फर्रुखाबाद के डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें : तीन तलाक व हलाला जैसी कुरीतियों से बचने के लिए शीबा बनीं राधिका