25 हजार रुपए में बेचा बैंक खाता, कुछ ही दिन में खाते में आए 4 करोड़ रुपए
पुलिस ने जब जांच की तो ग्रीन आर्मी के नाम से खाता खुला हुआ था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। जयपुर मे चिड़ावा के एक व्यक्ति को ट्रेडिंग के कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 55 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में मानसरोवर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चिड़ावा सोलाना और सूरजगढ़ के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : अब आपको टोल प्लाजा पर रुकने की नहीं पड़ेगी जरूरत
युवकों ने कमीशन के लालच में साइबर ठगो के लिए बैंक खातों की व्यवस्था की थी। जिसमें महज कुछ ही दिनों में करोड़ों का ट्रांजैक्शन हो गया। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर थाने में 12 जनवरी 2024 को पीड़ित अनिल सिंह ने रिपोर्ट दी।
जिसमें बताया कि उनका भतीजा ट्रेडिंग करता है। दिसंबर में उनके भतीजे ने सोशल मीडिया ऐप पर ट्रेडिंग से जुड़ी वेबसाइट का लिंक देखा था। जिसे ओपन करने के बाद ठगो ने विभिन्न प्रक्रिया करके करीब 55 लाख रुपए जमा करवा लिए।
पुलिस ने जांच की तो ग्रीन आर्मी के नाम से खाता खुला हुआ था। जिसका मालिक चिड़ावा निवासी अमित कुमार निकला।पुलिस ने खाता धारक अमित कुमार को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की तो सामने आया कि अमित ने बैंक खाता सोलाना निवासी प्रीतम कुमार को बेचा था।
पुलिस ने प्रीतम को पकड़ा तो मामले में सूरजगढ़ के सुमित का नाम भी सामने आया। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैंक खाते को फ्रिज करवा दिया। जिसमें मिले 10 लाख रुपए पीड़ित को रिफंड करवा दिए।
जांच में सामने आया कि गिरोह के सरगना नामी कंपनियों के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार करते हुए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।सूत्रों के अनुसार चिड़ावा निवासी आरोपी अमित को बैंक खाता बेचने के लिए महेश को 25 हजार रुपए मिले थे।
बताया जा रहा है, कि अमित के खाते में महज कुछ ही दिनो में 4 करोड रुपए से ज्यादा रुपए आए जो कि ठगो ने खाताधारक से ओटीपी पूछ कर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए।ट्रेडिंग का खेल विदेश से ऑपरेट होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : अब आपको टोल प्लाजा पर रुकने की नहीं पड़ेगी जरूरत