देवरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का खुलासा चोरी की माल सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

tv9भारत समाचार : घनश्याम मणि, देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी के कुल माल सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता, कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स।

दिनांक 29/30.12.2024 की रात्रि में थाना रामपुर कारखाना कस्बे में चाउमीन, मोमोज की दुकान में पीछे की किवाड़ की कुण्डी को तोड़कर चोरी होने के सम्बन्ध में सुनील विश्वकर्मा पुत्र इन्द्रासन विश्वकर्मा निवासी नोनिया टोला वार्ड रामपुर कारखाना जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-371/2024 धारा-305(ए), 331(4) बीएनएस का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।

जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.12.2024 को मुखबिर की सूचना करनपुर उर्फ पचफेड़ा मोड़ के पास से 03 अभियुक्तों क्रमशः 1. प्रिन्स राजभर पुत्र श्रीराम राजभर निवासी नोनिया टोला वार्ड रामपुर कारखाना थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, 2.सन्नी प्रसाद पुत्र अशोक प्रसाद निवासी केहुनिया थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया तथा 3.पिन्टू राजभर पुत्र रामसूरत राजभर निवासी नोनिया टोला वार्ड रामपुर कारखाना थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उनके पास चोरी कुल रूपयों सहित टूटा हुआ सोने का लाकेट बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह,उ0नि0 आशा राम,मु0आ0 रामचन्द्र मौर्य,कां0 यशोदान्दन चौहान,कां0 कुलदीप कुमार थान रामपुर कारखाना जनपद देवरिया शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता, कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स।