24, 25 और 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें आबकारी विभाग का आदेश जारी

सरकार को उम्मीद है कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

दिनेश चंद्र मिश्र, विशेष संवाददाता : tv9भारत समाचार : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने विशेष पर्वों को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया है। अब 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खुली रहेंगी। यह आदेश त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग और उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें :अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक सम्पन्न संगठन विस्तार पर की गयी चर्चा

आबकारी विभाग ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया कि यह समय परिवर्तन केवल इन तीन दिनों के लिए लागू होगा। जिलाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि इस दौरान दुकानें तय समय पर बंद हों और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

क्रिसमस और नए साल के जश्न के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है, क्योंकि इन अवसरों पर शराब की मांग में तेजी देखी जाती है। सरकार को उम्मीद है कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

हालांकि, इस फैसले को लेकर समाज में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने इस कदम का स्वागत किया है, वहीं कुछ सामाजिक संगठनों ने इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य और शांति पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला बताया है।

प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि समय का पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के तहत शराब दुकानदारों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे दुकान के आसपास शांति और सुरक्षा बनाए रखें।

यह भी पढ़ें :अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक सम्पन्न संगठन विस्तार पर की गयी चर्चा