232 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधे पास गिरफ़्तार।

आज मध्य प्रदेश निषेध अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मध्य प्रदेश निर्देश पुलिस ने पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत डूबा पुल पर से एक ई रिक्शा से 232 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ़्तार किया है। निषेध इंस्पेक्टर हरी लाल राम ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली है कि एक शराब धंधेबाज ई रिक्शा पर नेपाली शराब लेकर शिवहर की ओर जा रहा है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सीहोर (मध्य प्रदेश )।

बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद भी नए साल पर जश्न मनाने वाले विदेशी और देसी शराब का बड़ा स्टॉक जमा की कवायद शराब तस्करों ने तेज कर दी है। शराब कारोबारी नए साल में प्रतिबंधित देसी विदेशी और देसी शराब बेचकर मोटी कमाई करने के चक्कर में तरह-तरह के तिकड़म भीड़ा रहे हैं।

वहीं, आज मध्य प्रदेश निषेध अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस ने पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत डूबा पुल पर से एक ई रिक्शा से 232 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

निषेध इंस्पेक्टर हरिलाल राम ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली है कि एक शराब धंधेबाज ई रिक्शा पर नेपाली शराब लेकर शिवहर की ओर जा रहा है। सूचना उपरांत मद निषेध सहायक अवर निरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने देकुली धाम से सेट डूबा घाट पुल पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान धंधेबाज ई रिक्शा चालक को 232 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर निवासी कपिल देव पासवान के पुत्र राजेश पासवान के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें – एसएसबी द्वारा पशु शिविर लगाकर निःशुल्क दवाओं का किया गया वितरण