2025, नव वर्ष के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं, 2025 का बाहें फैलाकर स्वागत करें ,अभिनंदन करें।
यह नववर्ष 2025 का संपूर्ण जनमानस के लिए परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना करते हैं की संपूर्ण धरा पर संपूर्ण दुनिया में सभी जनमानस का घर आंगन हमेशा ख़ुशी, स्मृद्धि ,खुशहाली, शांति और प्यार से भरा रहे। हे परमपिता परमेश्वर, मैं मुकेश कुमार पवित्र ह्रदय से संपूर्ण जनमानस के लिए प्रार्थना करता हूं कि संपूर्ण धरा पर संपूर्ण जनमानस के लिए यह नववर्ष 2025 मंगलदायक हो।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार नववर्ष 2025।
आदरणीय सम्मानित जन अब इस समय संपूर्ण दुनिया में नववर्ष 2025 का आगाज़ हो चुका है।
आओ हम सब मिलकर पवित्रजन 2025 का बाहें फैलाकर स्वागत करें, अभिनंदन करें।
और सन् 2024 को तहे दिल से अलविदा कहें।
सन् 2024 के लिए एक- दूसरे से क्षमा याचना करें, हे सम्मानित जन हम सबके जीवन में छोटी-मोटी गलतियां होती रहती हैं। एक- दूसरे से क्षमा याचना करते हैं।
और सन् 2025 का तहे दिल से स्वागत करते हैं। अभिनंदन करते हैं।
सन् 2025 का संपूर्ण जनमानस के लिए परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि संपूर्ण धरा पर संपूर्ण दुनिया में सभी जनमानस का घर आंगन हमेशा ख़ुशी, स्मृद्धि, खुशहाली, शांति और प्यार से हमेशा भरा रहें।
हे परमपिता परमेश्वर, मैं मुकेश कुमार पवित्र ह्रदय से संपूर्ण जनमानस के लिए यह प्रार्थना करता हूं कि संपूर्ण धरा पर संपूर्ण जनमानस के लिए यह नववर्ष 2025 मंगलदायक हों।
इन्हीं शब्दों के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। और हार्दिक शुभकामनाएं मेरी तरफ़ से पवित्र ह्रदय से आप सभी को प्राप्त हों। सभी का यह नववर्ष 2025 ख़ुशी, स्मृद्धि, खुशहाली, शांति और प्यार से भरा रहें।
हे परमपिता परमेश्वर, हमारी प्रार्थना स्वीकार करें। मैं मुकेश कुमार पवित्र हृदय से यह कामना और प्रार्थना करता हूं कि सभी का यह नववर्ष 2025 सुख- समृद्धि, खुशहाली, शांति और प्यार से भरा रहें।🙏🙏
यह भी पढ़ें – पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।