2025 तक ऑस्टियोपोरोसिस फ्री सोसायटी बनाने का उद्देश्य :- डॉक्टर संजय श्रीवास्तव
इस कार्यक्रम का उद्देश्य हड्डियों की कमजोरी, उसकी देखभाल और इलाज जैसे मुद्दों पर जागरूक करना था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली)TV9 भारत समाचार मुजफ्फरपुर (बिहार)। आसव मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हास्पिटल मुजफ्फरपुर मे वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे के अवसर पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने इस दौरान आस्टियोपोरोसिस से जुड़े अहम पहलुओं को जाना। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हड्डियों की कमजोरी, उसकी देखभाल और इलाज जैसे मुद्दों पर जागरूक करना था।
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को मिले राज्यकार्मि का दर्जा
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए, आसव मल्टी सुपर स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर कंसलटेंट और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा उद्देश्य 2025 तक आस्टियोपोरोसिस फ्री सोसाइटी बनाना है। ऑस्टियोपोरोसिस को सरल शब्दों में समझे तो यह हड्डियों की कमजोरी और इसके भंगूर होने के खतरे को बढ़ाने वाली समस्या है। एक अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से अधिक लोग इस समस्या के शिकार हैं। इस रोग के बढ़ते मामलों के बारे में लोगों को जागरूक करना और बचाव को लेकर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 20 अक्टूबर को वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को मिले राज्यकार्मि का दर्जा