Delhi sakshi Murder Case Update : दिल्ली। शाहाबाद डेयरी (Shahbad Dairy) क्षेत्र के ई ब्लॉक जेजे कॉलोनी निवासी अपनी प्रेमिका को एक युवक ने चाकुओं से गोदकर मार डाला। युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार किए इसका खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है। युवक ने जब घटना को अंजाम दिया उस समय लोग आ जा रहे थे लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया लोग आते जाते रहे और युवक अपनी प्रेमिका साक्षी की हत्या करता रहा। चाकू से हमले के बाद उसने सिर तब तक कुचला जब तक साक्षी ने दम नहीं तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गहरे जख्म का खुलासा हुआ है, वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : एमएलसी उपचुनाव के लिए सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने डाला वोट
दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र के ई ब्लाक निवासी साक्षी को अपनी सहेली के साथ कहीं जाना था, व सहेली को बुलाने उसके घर गई दरवाजे पर इंतजार कर रही थी उसी समय साक्षी का दोस्त दिल्ली निवासी साहिल आ गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि साक्षी और साहिल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई इसी दौरान उग्र साहिल ने साक्षी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इस दौरान सड़क पर लोग आते जाते रहे लेकिन किसी ने भी साक्षी पर हमला कर रहे युवक का विरोध नहीं किया। चाकू से हमला करने के बाद साहिल ने उसके सिर पर ईंट से कई प्रहार किए जब उसे यकीन हो गया कि साक्षी ने दम तोड़ दिया है तब वह मौके से खिसका। सूचना पाकर पहुंची दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई जिसमें 16 बार चाकू से हमले की पुष्टि हुई है। सिर पर ईंट से प्रहार का भी जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि घटना के बाद आरोपी साहिल फरार हो गया था, मृतका के परिवारी जनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी साहिल की खोजबीन शुरू हुई, उसके घर पर पुलिस की छापेमारी हुई तो पता चला कि उसका फोन यही है लेकिन साहिल फरार है। स्पेशल सीपी पाठक ने बताया कि खुफिया सूत्रों की सुरागरसी के बाद साक्षी के हत्यारोपी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिलेशन में थे साहिल और साक्षी
पुलिस के मुताबिक साहिल और साक्षी के रिलेशन में थे। प्रेम प्रसंग को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी हुई इसके बाद साहिल ने साक्षी को मार डाला।
है मुस्लिम लेकिन बांधता था कलावा
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि शायद साहिल ने अपने को हिंदू बताकर साक्षी से रिलेशन बनाया हो क्योंकि, साहिल मुस्लिम है लेकिन वह हाथ में कलावा बनता था जिससे लग रहा है कि साक्षी को उसकी असलियत पता लगने के बाद दोनों में विवाद हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।
घटना पर महिला आयोग सख्त
दिल्ली में साक्षी की सरेआम हुई हत्या पर राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त है। आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस से निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने की बात कही है।आयोग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया है जो पीड़िता के परिवार और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की जांच करेगा। कमेटी का नेतृत्व महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडूप करेंगी।
यह भी पढ़ें : एमएलसी उपचुनाव के लिए सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने डाला वोट