सुल्तानपुर में 16 साल की लड़की अगवा, परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
गांव के दो युवकों पर अपहरण का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द से जल्द बेटी को खोजने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : होली और रमजान को लेकर शांति समिति की अहम बैठक, भागलपुर प्रशासन हुआ सतर्क
अपहरण का आरोप, 3 मार्च से लापता है नाबालिग

परिजनों के अनुसार, 3 मार्च को उनकी बेटी को गांव सकसपुर के रहने वाले अखिलेश (कर्मराज का बेटा) और अमित (विजेंद्र का बेटा) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। जब बेटी देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गुमशुदगी दर्ज, परिजन खुद कर रहे तलाश
लड़की के पिता ने 11 मार्च को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि लड़की को रात 8 बजे उनके जेठ सुरेश (रामनाथ का बेटा) के घर के पास देखा गया था। यह जगह पीड़िता के घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर है। परिवार के सदस्य और पड़ोसी तुरंत वहां पहुंचे, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला।
आरोपी फरार, मोबाइल स्विच ऑफ
परिजनों का कहना है कि उन्होंने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले। इससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है। पिता ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और बेटी को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जाएगी। पुलिस परिवार से लगातार संपर्क में है और लड़की को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें : होली और रमजान को लेकर शांति समिति की अहम बैठक, भागलपुर प्रशासन हुआ सतर्क