15 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप कर झोपड़ी में किया रेप

पीड़ित लड़की पिता को खाने का टिफिन देने जा रहे थी, चूहे मारने की दवाई पी गई पीड़िता।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार बाड़मेर (राजस्थान)।  15 साल की लड़की को किडनैप कर झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ किया रेप। पिता को टिफिन देने जा रही थी 15 साल की दलित लड़की से रेप किया गया। गांव का ही एक दुकानदार उसे किडनैप कर डेढ़ किलोमीटर दूर एक सुनसान झोपड़ी में ले गया। वहां उसके साथ रेप किया और वारदात के बाद फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : पति ने गर्भवती पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया

घबराई हुई लड़की ने घर लौटकर चूहे मारने की दवा पी ली। इसके बाद रेप के मामले का खुलासा हुआ। मामला बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके के एक गांव का है। घटना 6 अप्रैल शनिवार दोपहर 2:00 बजे हुई। परिजनों ने सोमवार को बाखासर थाने में मामला दर्ज कराया। बाखासर थाना अधिकारी बिशन सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने 8 अप्रैल की दोपहर 15 साल की बेटी के रेप की एफआईआर दर्ज कराई है।

दर्ज रिपोर्ट में पिता ने बताया है कि मैं बाखासर थाना इलाके के एक गांव के मार्केट में दुकान चलाता हूं। मेरी 15 साल की बेटी 8 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे घर से मेरे लिए दोपहर का भोजन का टिफिन लेकर निकाली थी। घर से निकलते ही उसे भलगांव निवासी वैलसीराम देवासी (30 वर्ष) मिल गया। उसने बेटी को किडनैप किया और अपने साथ घर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह ले गया।

वहां दोपहर 2:00 बजे एक खाली झोपड़ी में बेटी को ले जाकर उसके साथ रेप किया। उसने बेटी को धमकी दी की वारदात के बारे में किसी को न बताएं। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। वारदात से घबराई हुई बेटी ने चुपचाप 6 अप्रैल की शाम को घर में चूहे मारने की दवाई पी ली। घर के सदस्यों को इसकी सूचना नहीं थी। उसके पेट में दर्द होने लगा ऐसे में उसे रात 10:00 बजे बाखासर सीएससी लेकर पहुंचे।

वहां उसे पेट दर्द की दवा देकर घर भेज दिया गया। रात में बेटी को दवा से आराम नहीं आया। उसकी तबीयत खराब रही दूसरे दिन 7 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे बेटी को सांचौर में प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप किया तो बताया कि लड़की ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उसे समझा बुझा कर पूछा तो बेटी ने रेप होने की वारदात के बारे में बताया।

वहां से लड़की को घर लेकर आ गए। उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया। 8 अप्रैल की दोपहर बेटी को बाड़मेर में राजकीय अस्पताल में एडमिट कराया। इसके बाद बाखासर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच चौहटन डीएसपी कृतिका यादव को दी गई है। बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच चौहटन डीएसपी कृतिका यादव को दी गई है।

एससी-/एसटी में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज है। पुलिस ने पोक्सो और एससी/ एसटी एक्ट की धाराओं में आरोपी वैलसीराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी है। लेकिन वह कहीं मिल नहीं पाया है। इसके बाद टीम उसकी तलाश में निकली है। पीड़ित लड़की अभी बाड़मेर जिला अस्पताल में एडमिट है।

मंगलवार को पीड़िता की मेडिकल की कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले में चौहटन डीएसपी कृतिका यादव को जांच सौंप गई है मंगलवार को चौहटन डीएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल फरार आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। वह थाना इलाके के एक गांव में वेटरनरी मेडिकल स्टोर संचालित करता है।

यह भी पढ़ें : पति ने गर्भवती पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया