13 साल की बेटी को चाकू से गोदकर मार डाला, लूट के लिए घर में घुसे थे बदमाश।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया है की प्रथम दृष्टयता घटना लूटपाट के इरादे से की गई प्रतीत होती है। संभवत मुस्कान ने बदमाशों को पहचान लिया होगा। इसके चलते उसकी हत्या कर दी गई फील्ड यूनिट, फॉरेसिक टीम, साइबर सर्विलांस और थाना कर्वी की पूरी टीम जांच में जुटी है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार चित्रकूट (मध्य प्रदेश )। गल्ला व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी 13 साल की बेटी की हत्या कर दी, बदमाशों ने चाकू से गोदकर वारदात को अंजाम दिया, किशोरी आठवीं में पढ़ती थी, लूट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना शुक्रवार शाम 5:00 बजे की है।
यह भी पढ़ें – भाजपा विधायक का विवादित बयान, ‘खतना’ चेक करने की बात, बोले नंदकिशोर गुर्जर।
चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नई दुनिया मोहल्ले में गल्ला व्यापारी शिव नरेश के घर में शुक्रवार की शाम को अज्ञात बदमाश घुस गए।
बदमाशों ने घर में अकेली मौजूदगी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी मुस्कान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी इसके बाद फरार हो गए। किशोरी को शाम को ट्यूशन पढ़ने जाना था काफी देर तक घर का दरवाज़ा न खुलने पर रिश्तेदारों ने परिवार को लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए, घर में बेडरूम से सटे स्टोर रूम में मुस्कान का शव देखकर उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें – मोबाइल लूटकर करते थे ऑनलाइन शॉपिंग, वेस्ट में स्नैचर का भंडाफोड़।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टता घटना लूट-पाट के इरादे से की गई प्रतीत होती है। संभवतः है मुस्कान ने बदमाशों को पहचान लिया होगा, इसके चलते उसकी हत्या कर दी गई। फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम, साइबर सर्विलांस और थाना कर्वी की पूरी टीम जांच में जटी हुई है।
वहीं पर जन गहरे सदमे में है। परिवार के लोगों ने सीधे तौर पर किसी पर शक नहीं जताया हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस जघन्य ने हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।