12 पेटी नेपाली शराब के साथ बाइक सवार युवक हुआ गिरफ्तार

बरामद नेपाली शराब की खेप को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कारवाई करते हुए चालान कर दिया गया है।

मुकेश कुमार साहनी, झूलनीपुर/महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बार्डर से सटे बहुआर कला पुल पास शनिवार आधी रात में पुलिस और एसएसबी की। संयुक्त टीम ने 12 पेटी नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर ली। टीम ने बरामद नेपाली शराब को कब्जे में लेकर जब्त कर ली। वही गिरफ्तार आरोपी युवक के खिलाफ टीम रविवार को संबंधित धाराओं में कारवाई कर चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें :भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनायी भाजपा का सक्रिय सदस्य

थाना प्रभारी गौरव कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया की बहुआर पुलिस चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक बाइक की मदद से नेपाल राष्ट्र से नेपाली शराब की खेप लेकर भारत आ रहा है। उसके बाद चौकी इंचार्ज ने एसएसबी टीम को सूचना देते हुए टीम के साथ बहुआर कला पुल पर मुख्य मार्ग का घेराबंदी कर लिया। इसी बीच एक संदिग्ध युवक बाइक पर बोरी में सामान लेकर आता दिखाई दिया। जिसे टीम रोक कर जांच पड़ताल की, तो बाइक पर लदी बोरी से 12 पेटी नेपाली शराब बरामद हुई। 12 पेटियों में कुल 360 शीशी छिपाई गई थी।

वही टीम मौके से बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर ली।युवक ने टीम के पूछताछ में अपना नाम आदित्य यादव उर्फ राजा निवासी झुलनीपुर बताया। इसी बीच एक फरार चल रहे आरोपी उपेंद्र भारती निवासी झुलनीपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद नेपाली शराब की खेप को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कारवाई करते हुए चालान कर दिया गया है।

कारवाई के दौरान टीम में सुशील कुमार सिंह, अंकित यादव, प्रखर सिंह कुशवाहा, तथा झुलनीपुर बीओपी प्रभारी फनीन्टू चेतिया, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनायी भाजपा का सक्रिय सदस्य