11 अग्नि वीरों ने किया पैरा स्पेशल को फोर्स में चयन, कठिन प्रशिक्षण में पूरा किया मानक।
बेंगलुरु में कठिन प्रशिक्षण के बाद वाराणसी के 56 अग्नि वीरों में से 11 ही पैरा स्पेशल फोर्स के मानक को पूरा कर पाए हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश )। बेंगलुरु में कठिन प्रशिक्षण के बाद वाराणसी के 56 अग्नि वीरों में से पर स्पेशल फोर्स के मानक को पूरा कर पाए हैं। सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पूरे देश में चुने गए 70 अग्नि वीरों में से सर्वाधिक 11 अग्निवीर वाराणसी से है। यह चयन वाराणसी के युवाओं की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसी बीच, वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित सेना भर्ती कार्यालय से 110 अग्नि वीरों का पहला बैच ट्रेंनिंग सेंटरों के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री योगी की नीतियों से यूपी के खेल क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन : गिरीश चंद्र यादव
अगस्त में आयोजित रैली के बाद 600 युवाओं का चयन किया गया था, जिनमें से पहले दिन 110 युवा सिकंदराबाद और गोवा के ट्रेनिंग सेंटर के लिए भेजे गए। बुधवार को नासिक और ऊंटी के लिए चयनित युवाओं का बैच रवाना होगा, जबकि कर्नाटक के बेलगांव के लिए भी अग्नि वीरों की रवानी तय है।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने जानकारी डी की वाराणसी और पूर्वांचल के 12 जिलों से 600 अग्नि वीरों को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया है। यह भर्ती युवाओं की भविष्य के निर्माण और देश की सेवा में योगदान का एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें –महराजगंज : सोनौली को हराकर नौतनवा ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
बीएचयू में एडीजी पीयूष मोडिया छात्रों से संवाद-
मंगलवार को बीएचयू के कला संकाय मैं वाराणसी जोन के पुलिस उप महानिदेशक पीयूष मोडिया ने सिविल सर्विसेज एग्जाम ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों से संवाद किया। उन्होंने छात्रोंको संबोधित करते हुए कहा की परीक्षा कठिन होती जब तक हम उसे कठिन नहीं मानते। सही रणनीति और रुचि के अनुसार विश्व का चयन कर बड़ी से बड़ी परीक्षा को भी सफलता से पर किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रो आरती निर्मल और प्रो ज्ञानेश्वर चौबे भी मौजूद रहे।