11 युगल विवाह बंधन में बंधकर एक दूसरे के जीवन साथी बने
संस्थान द्वारा बीते दो दशक से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 636 निर्धन कन्याओं का सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया जा चुका है।
रवि राय, जिला संवाददाता : तुर्कपट्टी/कुशीनगर। केडी शाही जन जागृति संस्थान की तरफ से सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह में शुक्रवार की शाम 11 युगल विवाह बंधन में बंधकर एक दूसरे के जीवन साथी बने। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखद गृहस्थ जीवन की कामना की। अंत में नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया।
यह भी पढ़ें :दूसरे चरण में भी भाजपा और एनडीए को मिलेगी भारी बढ़त
शुक्रवार की शाम आयोजन स्थल पर बर पक्ष की तरफ से पहुंची बारात का संस्थान के प्रबंधक सुधीर शाही, संरक्षक अजय कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक डॉ. सीबी सिंह और शैलेंद्र दत्त शुक्ला ने स्वागत किया। इसके बाद वर को विवाह मंडप ले जाया गया, वैदिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद वर-बधुओं को वस्त्र, आभूषण, घड़ी और गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया।
संस्थान बीते दो दशक से सामूहिक विवाह का आयोजन करता आ रहा है-आयोजक सुधीर कुमार शाही
अब तक 636 निर्धन कन्याओं का सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया जा चुका है। समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्य करने के लिए समाज के सकारात्मक सोच वाले लोगों के प्रोत्साहन से मनोबल बढ़ता है।
शैलेंद्र दत्त शुक्ला ने कहा कि समाज में बढ़ती आर्थिक विषमता को दूर करने का यह बहुत ही सशक्त व अच्छा कार्यक्रम है। कार्यक्रम के दौरान मानवेंद्र तिवारी और भजन गायक अनीस सोनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रणय सूत्र से बंधे शादी के जोड़े
राजन भारती संग सोनी, मनीष संग पूजा गौतम,ओमप्रकाश संग अनीता, केश्वर खरवार संग पिंकी खरवार,अर्जुन संग आशा प्रसाद, मुन्ना मद्धेशिया संग पार्वती, सोनू मद्धेशिया संग किरण, गोरख प्रसाद संग नेहा, द्वारिका प्रसाद संग मीरा, बिट्टू यादव संग नीशू यादव, अमिरका गोंड़ संग सुमन गोंड़।
इस दौरान जगदंबा अग्रवाल,डॉ उमाकांत राय, बृजेश मणि, बेचू सेठ, मुन्ना शाही, पुरषोत्तम वर्मा, राजेश अग्रवाल, अजय सर्राफ, राधारमण गाडिया,अमित राय, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अमरेंद्र पांडेय, सीएस सिंह, मानस राय, शैलेंद्र तिवारी, व्यास राय, रामप्रवेश यादव, उदयभान सिंह, नंदलाल सिंह, नवीन शाही, वीरेंद्र शाही आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :दूसरे चरण में भी भाजपा और एनडीए को मिलेगी भारी बढ़त