11वीं की छात्रा ने स्कूल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुसाइड नोट में लिखी अपनी जान देने की वजह पुलिस और परिजन भी हैरान।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  वारसलीगंज नवादा (बिहार)।  वारसलीगंज नवादा जिले में बीते मंगलवार को 11वीं की कक्षा में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार की दोपहर की जिले के शाहपुर ओपी के लाल बिगहा स्थित इंटर विद्यालय में घटी बताई जाती है। जहां कमरे के भीतर पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे छात्र की झूलती हुई लाश बरामद की गई।

यह भी पढें : मंत्रिमंडल ने लद्दाख में 13 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए हरित ऊर्जा गलियारा चरण-।।-अंतर राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम को मंजूरी दी

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में बंद कमरे की खिड़की का ग्रिल गैस कटर से काटकर कमरे में प्रवेश किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छात्र के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया। सुसाइड नोट में साक्षी ने यूं तो आत्महत्या के लिए किसी को भी दोषी नहीं बताया और इसकी जिम्मेदारी स्वयं पर ले ली, परंतु नोट में उसने पारंपरिक कलह का भी जिक्र किया कहां है। उसने कहा है, कि उसके परिजन उसके आचरण पर शक करते थे। नोट में एक लड़के को लेकर भी शक का जिक्र है। जबकि साक्षी के मुताबिक वह पूरी तरह से निर्दोष थी। वहीं घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल कायम हो गया। मृतका  17 वर्षीय साक्षी कुमारी नालंदा जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र की कतरी सराय बाजार के संजय कुमार माथुर की पुत्री थी। वह लाल बिगहा इंटर कॉलेज में 11वीं की कक्षा की छात्रा थी। शाहपुर एसएचओ संजीत राम की उपस्थिति में छात्र की लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतका के पिता संजय कुमार के लिखित आवेदन पर मामले में अप्राकृतिक मौत (यूडी)का मामला दर्ज किया गया। बताया जाता है कि साक्षी हर दिन की तरह मंगलवार को भी सुबह करीब 9:00 बजे स्कूल आ गई थी। टिफिन के दौरान बच्चे स्कूल कैंपस में खेलने लगे, इसी बीच साक्षी स्कूल के कमरे में बंद हो गई। साक्षी के सहपाठियों ने कई बार कमरा खोलने के लिए दरवाजा खटखटाया परंतु किसी भी तरह से कोई आवाज नहीं मिलने पर वे लोग ओल्ड स्मार्ट क्लास बिल्डिंग से नीचे आ गई। कुछ देर बाद इसकी सूचना हसन कर नमक शिक्षक को दिए गई। इसके बाद विद्यालय प्रभारी दिनेश प्रसाद एवं अन्य शिक्षकों ने क्लास रूम के बाहर पहुंचकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई परंतु दरवाजा नहीं खुला। इस बीच एक छात्रा ने दरवाजे के नीचे से झांक कर देखा तो वहां साक्षी की चप्पल पड़ी दिखाई दी परंतु साक्षी नजर नहीं आई। इसके बाद विद्यालय के प्रभारी शिक्षक दिनेश कुमार द्वारा किसी अनहोनी के आशंका के मद्देनजर  शाहपुर पुलिस व साक्षी के परिजनों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद थाना अध्यक्ष व साक्षी के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों उन्हे शांत करने में जुटे हैं। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतका ने स्वयं खुदकुशी करने का जिक्र किया है। पारिवारिक कलह का भी सुसाइड नोट में उल्लेख है। मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। अनुसंधान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई होगी ।

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल ने लद्दाख में 13 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए हरित ऊर्जा गलियारा चरण-।।-अंतर राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम को मंजूरी दी