10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा से पहले जान सकते हैं, आने वाले प्रश्न पत्रों का पैटर्न, प्रेक्टिस में मिलेगी मदद।
पोर्टल पर अपलोड किए गए दसवीं और बारहवीं के प्रदर्शन पत्रों में जिस तरह के निर्देश शुरुआत में दिए गए हैं, इस तरह के निर्देश आगामी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों पर भी देखने को मिलेंगे। उनकी शब्द सीमा कितनी होगी? और किन-किन प्रश्नों में विकल्प हैं? किस नंबर से किस नंबर तक कितने अंक होंगे? उनके शब्द सीमा कितनी होगी? ऐसे में इन प्रश्नों से छात्रों को परीक्षा में आने वाले पेपरों के स्वरूप का पता चल जायेगा। बोर्ड में पोर्टल पर हर साल मेरिट में आने वाले मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को भी अपलोड किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ग्वालियर (मध्य प्रदेश )।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की परीक्षा फरवरी 2025 के आख़िरी सप्ताह में शुरू होने वाली है। परीक्षाओं को देखते हुए दोनों ही कक्षाओं के छात्र तैयारी में लगे हुए हैं। साथी छात्रों के मन में जिज्ञासा रहती है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र कैसा आएगा? किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे? छात्रों की इस जिज्ञासा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने पोर्टल पर दोनों ही कक्षाओं के प्रश्न पत्रों के मॉडल पेपर अपलोड किए हैं।
इन्हें देखकर छात्र अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह का प्रश्न पत्र आएगा? और उसमें किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे?
यह भी पढ़ें – जिला औषधि निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल, मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के लिए गई थी शामली जनपद।
जरूरी नहीं की इन्हीं में से सवाल पूछे जाएं………….
✍️… बॉर्डर ने प्रश्न पत्र अपलोड करने के साथ ही सर्कुलर भी जारी किया है, और स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पोर्टल पर जो प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं, वे केवल प्रादर्श प्रश्न पत्र हैं। प्रश्न पत्र इसी तरह का आएगा, कोई इसी तरह के सवाल पूछे जाएंगे।
✍️… इन प्रश्न पत्रों में से कोई सवाल आएगा। इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। छात्र प्रश्नपत्र को अपने अभ्यास के रूप में ले सकते हैं। परीक्षा में पहले उनके सवालों को भी तैयार कर सकते हैं।
निर्देश उसी तरह के रहेंगे, जैसे प्रादर्श प्रश्न पत्र में है……….
पोर्टल पर अपलोड किए गए, 10वीं और 12वीं के प्रादर्श प्रश्न पत्रों में जिस तरह के निर्देश शुरुआत में दिए गए हैं, इस तरह के निर्देश आगामी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों पर भी देखने को मिलेंगे।
उदाहरण के लिए, प्रश्न पत्र में किस नंबर से किस नंबर तक कितने अंक होंगे? उनकी शब्द सीमा कितनी होगी? किन-किन प्रश्नों में विकल्प हैं? ऐसे में इन प्रश्न पत्रों से छात्रों को परीक्षा में आने वाले पेपरों के स्वरूप का पता चल जायेगा।
मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को भी अपलोड किया गया……….
बोर्ड ने पोर्टल पर हर साल मेरिट में आने वाले मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को भी अपलोड किया गया है। इन्हें देखकर छात्र अपनी परीक्षा में किस तरह से उत्तर लिखना है, यह सीख सकते हैं। जिससे उनके भी नंबर परीक्षा में अधिक आएंगे।
यह भी पढ़ें – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता, कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स।