बहराइच के 100 छात्र-छात्राओं ने किया सीमैप लखनऊ का शैक्षिक भ्रमण

वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं से लेकर औषधीय पौधों तक, छात्रों ने हासिल की बहुमूल्य जानकारी

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर तब आया जब जिला विज्ञान क्लब बहराइच के संयोजन में जनपद के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (सीमैप), लखनऊ का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक अनुसंधान, औषधीय पौधों, और आधुनिक प्रयोगशालाओं की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में पोते का खूनी तांडव: दादा-दादी और बड़े दादा की फावड़े से हत्या

मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

100 students of Bahraich made educational tour of CIMAP Lucknowइस शैक्षिक यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी श्री मुकेश चंद्र और जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार अहिरवार ने छात्रों के समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह भ्रमण छात्रों के लिए विज्ञान की दुनिया को करीब से जानने और प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक विधियों को समझने का एक शानदार अवसर था।

सीमैप में मिला वैज्ञानिक ज्ञान का खजाना

लखनऊ स्थित सीमैप संस्थान में छात्रों को कई महत्वपूर्ण विभागों का भ्रमण कराया गया, जिनमें मानव पार्क एवं आसवन प्रयोगशाला, केंद्रीय प्रयोगशाला, इनक्यूबेटर और फ्लो मशीन, सेंट्रीफ्यूज और डीएनए मैपिंग तकनीक शामिल रहे। इन सभी प्रयोगशालाओं में विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने छात्रों को आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों, शोध प्रक्रियाओं, और औषधीय पौधों के उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी।

वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने दिए प्रेरणादायक व्याख्यान

इस अवसर पर सीमैप के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रक्षपाल सिंह और डॉ. सुरेश चंद्र त्रिपाठी (पूर्व प्राचार्य, किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच) ने छात्रों को अपने व्याख्यानों के माध्यम से विज्ञान के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया। उनके व्याख्यानों में औषधीय और सुगंधित पौधों के वैज्ञानिक महत्व, उनकी खेती और उनसे बनने वाले उत्पादों पर विशेष चर्चा की।

इन विद्यालयों के छात्रों ने लिया भाग

इस शैक्षिक भ्रमण में बहराइच जिले के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज, बहराइच, महाराज सिंह इंटर कॉलेज, एम्स इंटरनेशनल कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, कृपाराम इंटर कॉलेज, नानपारा, मदनी इंटर कॉलेज, कैसरगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कैसरगंज शामिल रहे।

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला विज्ञान क्लब बहराइच के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच और डॉ. नंद कुमार शुक्ल, समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब बहराइच की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस विशेष शैक्षिक भ्रमण के दौरान हर्षित गुप्ता, शिवा सोनी, अजय मेहरोत्रा, फसीह अहमद, हिटलर वर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में पोते का खूनी तांडव: दादा-दादी और बड़े दादा की फावड़े से हत्या