10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का एचआरआईसी में आरंभ
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (संत कबीर नगर) । रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में 44 वी वाहिनी एनसीसी गोरखपुर द्वारा 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आरंभ कमान अधिकारी कर्नल सतीश कवर द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम कुमार सिंह ने कमान अधिकारी का विद्यालय परिसर में स्वागत किया।
यह भी पढें :अनियंत्रित वैन ट्रक से टकराई, दो की मौत 11 घायल
शिविर में प्रतिभाग कर रहे एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल सतीश कवर ने बताया कि युवा देश के भविष्य हैं और आप जैसे ही युवा आगे चलकर हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेंगे। इसलिए हम सभी को अभी से अनुशासन में रहना और एकजुट होकर समाज व देश के हित मे अपना योगदान देना होगा। इस मौके पर 44वी वाहिनी के सूबेदार मेजर पवन कुमार, कैंप एजुटेट लेफ्टिनेंट सीपी त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट अनिल गुप्ता, थर्ड आफिसर सूर्य प्रताप सिंह स्टाफ सहित एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।
यह भी पढें :अनियंत्रित वैन ट्रक से टकराई, दो की मौत 11 घायल