08 करोड़ रुपये कीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो गिरफ्तार
दोनों युवक मूर्ति को बेचने के लिए ग्राहक की कर रहे थे तलाश
Tv9भारत समाचार : बाराबंकी। थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर दो आरोपियों को कीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों युवक मूर्ति को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है जबकि बरामद मूर्ति व सामान को सीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें : अगर पकिस्तान से भारत आकर सीमा हैदर राम-राम कर रही हैं, तो ये अच्छी बात है : मंत्री नरेंद्र कश्यप
पकड़े गए दोनों आरोपी अमन चौरसिया उर्फ नाजिम पुत्र रामकुमार निवासी सर्वजीत बाजार, देवीगंज चौराहा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी और सोमनाथ गुप्ता पुत्र जमुना प्रसाद निवासी औरवा भवानी मंदिर के सामने थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर गोमती पुल से करीब 08 करोड़ रुपये कीमती एक अदद अष्टधातु की मूर्ति, एक अदद पिट्ठू बैंग व एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोठी पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व औरवा भवानी से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में देखा कि चार-पांच लोग मूर्ति को लाल कपड़े में बांधकर जमीन में गाड़ रहे थे। व्यक्तियों के चले जाने पर दोनों आरोपियों ने उस मूर्ति को निकाल लिया और मूर्ति का भौतिक सत्यापन कराया।
मूर्ति के अष्टधातु का होने की बात पता चलते ही मूर्ति को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस बात की भनक पुलिस टीम को लगते ही उन्हें रंगे हाथो मूर्ति और बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : अगर पकिस्तान से भारत आकर सीमा हैदर राम-राम कर रही हैं, तो ये अच्छी बात है : मंत्री नरेंद्र कश्यप