05 से 24 जून तक वार्डों में लगेंगे कैंप,भवनों के लगेंगे टैक्स
भवन स्वामियों की सुविधा के लिए नगर पालिका ने की कैम्प व्यवस्था
अखिलेश राय,सम्पादक व प्रभारी (उ.प्र.):देवरिया। नगर पालिका परिषद देवरिया में स्वकर निर्धारण की व्यवस्था लागू है। इस व्यवस्था में भवन स्वामी अपने भवन की गणना स्वयं करके कार्यालय में जमा कर सकते हैं। भवन स्वामियों की सुविधा के लिए नगर पालिका ने प्रत्येक वार्ड में 5 से 24 जून तक कैंप लगवाकर स्वकर फार्म भरवाने व टैक्स जमा कराने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े :ओवर टेक के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर नित्य दिन बढ़ गयी दुर्घटनाएं
इसमें गृहकर-जलकर के अतिरिक्त दुकानों व एमबी लैंड के रेंट जमा किए जाएंगे। कर निर्धा रण अधिकारी शशिकला ने बताया कि पांच से छह जून तक अंबेडकर नगर, चकियवा, आजाद नगर, सात और आठ जून को भटवलिया, राघवनगर पूर्वी, अबूबकर नगर उत्तरी, 9 से 12 जून न्यू कालोनी दक्षिणी, बास देवरिया, 13 और 14 को राघव नगर पश्चिमी, देवरिया खास, न्यू कालोनी उत्तरी, 15 से 16 जून देवरिया रामनाथ दक्षिणी, रौनियारी टोला, गरुलपाल, 17 से 19 जून साकेतनगर, भुजौली कालोनी, सोमनाथ नगर, 20 से 21 जून रामगुलाम टोला पूर्वी, उमानगर, अबूबकर नगर, दक्षिणी, 22 से 23 जून मुंशी गोरखनाथ टोला, रामगुलाम टोला, 24 से 25 जून नई बाजार व सिंधी मिल काॅलोनी में कैंप आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े :ओवर टेक के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर नित्य दिन बढ़ गयी दुर्घटनाएं