500 सौ रुपये शर्त के लिए तालाब पार करने के दौरान डूबा युवक, 12 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग।
पुलिस और गांव वालों के अनुसार काजू चौहान और गांव के ही दो अन्य युवक तालाब किनारे बैठे थे। तीनों के बीच तालाब को तरकर पार करने और वापस आने की शर्त लगी थी। काजू सबसे पहले तालाब में उतरा और एक बार तालाब को पार कर लिया। वापस तैयार कर आते समय गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसकी मदद करने की कोशिश की। लेकिन वह बच नहीं पाए, इसके बाद दोनों युवकों ने घर पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी। लेकिन जब तक ग्रामीण में परिजन पहुंचते युवक तालाब में समा चुका था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार चंदौली (उत्तर प्रदेश )।
शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुवां गांव में काजू चौहान (18 वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। काजू और उसके तीन दोस्तों के बीच तैर कर तालाब को पार करने की शर्त लगी थी। काजू ने एक बार तालाब पार कर लिया था। वापस लौटते समय भी तालाब में डूब गया। घटना सोमवार शाम की है, पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें – जनमंच सभागार में आयोजित यातायात माह समापन समारोह के दौरान, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान हुए सम्मानित।
वही 15 घंटे बाद भी शव ना मिलने से आक्रोशित परिजनों ने इलिया लेवा मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस और गांव वालों के अनुसार, काजू चौहान गांव के ही दो अन्य युवक तालाब के किनारे बैठे थे। तीनों के लिए तालाब को तैरकर पार करने और वापस आने की शर्त लगी थी। काजू सबसे पहले तालाब में उतरा और तालाब को पार कर लिया। वापस तैरकर आते समय गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे मदद करने की कोशिश की। लेकिन वह बचा नहीं पाएं। इसके बाद दोनों युवकों ने घर पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी। लेकिन जब तक ग्रामीण व परिजन पहुंचते युवक तालाब में समा चुका था।
इसके बाद सूचना पर फौजी पुलिस ने गोताखोरों संग उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन 15 घंटे तक चले खोज अभियान के बाद काजू की तलाश पूरी नहीं हो सकी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने इलिया लेवा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने का प्रयास किया।
थाना प्रभारी शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग ने बताया है कि₹500 की शर्त के चक्कर में तालाब पार करने के दौरान युवक डूब गया। घटनास्थल पर पुलिस गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश कर रही है। सोमवार देर रात तक खोज की गई। लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह में पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ युवक की तलाश में जुटी रही।
यह भी पढ़ें – बिजनौर के बदमाशों ने सुनील पाल को किया था किडनैप, मेरठ पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले, रात भर की छापेमारी।