हेड कांस्टेबल पर फर्जी कंपनी दिखाकर बेरोजगार युवकों को झांसे में लेकर 25 लाख रुपया हड़पने का आरोप
मंडलायुक्त गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देकर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग
नवीन चौबे,मंडल सह प्रभारी : गोरखपुर। जनपद देवरिया के मूल निवासी व वर्तमान में महाराजगंज जिले में पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल द्वारा फर्जी कंपनी दिखाकर बेरोजगार युवकों को झांसे में लेकर एक टीम बनवाकर 25 लाख रुपया हड़पने का मामला संज्ञान में आया है।
यह भी पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 130 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन
जनपद गोरखपुर के मनोज यादव पुत्र परशुराम यादव मोहल्ला धर्मपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के रहने वाले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रामप्रवेश सिंह पुत्र जय नारायण सिंह जो की ग्राम- पोस्ट – नरियाव थाना मइल जनपद देवरिया के रहने वाले हैं और यह वर्तमान में महाराजगंज जिले में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने हमें फर्जी कंपनी एक्सट्रीम मार्केटिंग के बारे में बताया । हम प्राथी रामप्रवेश सिंह के समझाने के हिसाब से उनके बहकावे में आ गए। फिर रामप्रवेश सिंह ने हमसे बताया कि एक्सट्रीम मार्केटिंग कंपनी में ₹100000 जमा कीजिए कंपनी आपको हर माह 40000 रुपया देती रहेगी। राम प्रवेश सिह के कहने पर हमने कंपनी में ₹100000 लगा दिया। फिर माह नवंबर, दिसंबर 2022 में पुनः रामप्रवेश सिह ने ₹100000 लगवा दिया गया।
तब रामप्रवेश सिह द्वारा हमसे कहा गया कि आप एक टीम गठित करिए और उक्त टीम के व्यक्ति से एक ₹100000 जमा कराया और जितने लोग इस कंपनी में पैसा जमा करेंगे। उसमें से आपको कमीशन मिलता रहेगा। इसके बाद हमने मेहनत करते हुए कुछ अपने लोगों की एक टीम बनाई और लगभग 25 लाख रुपए और जमा करा दिए जिसका कमीशन भी रामप्रवेश सिंह ने ही ले लिया। समय-समय पर उनका व्हाट्सएप चैट भी मेरे पास मौजूद है।
रामप्रवेश सिंह ने हमको इतना प्रेषित कर और हमें झांसा देकर यह काम किया और फिर सितंबर 2023 में कंपनी से पैसा दिलाना बंद कर दिया और पुनः नई कंपनी में पैसा लगवा दिया और दो माह इंटरेस्ट देकर पुनः बंद कर दिया। इनके डाउनलाइन में होने के नाते सभी लोग मुझसे पैसा मांगना शुरू कर दिया है और हम प्रार्थी एकदम परेशान और विवश हो गए हैं। हमारा फोन भी उठाना बंद कर दिए। वाटसएप भी ब्लाक कर दिए हैं।
ऐसी स्थिति में हम प्रार्थी 22मई2024 को मंडलायुक्त महोदय गोरखपुर के यहां एक प्रार्थना पत्र दिया। इस प्रार्थना पत्र पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच कराने को लिखा। पत्र में हमने कहा कि रामप्रवेश सिंह के विरुद्ध जांच करा करके कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए हम सभी लोगों को जो पैसा कंपनी में 25 लाख जमा है उसे दिलवाया जाए।
हम प्रार्थी बहुत ही परेशान हो गए हैं ऐसे लोगों जो बेरोजगारों को बहला फुसलाकर रुपए का लालच देकर फर्जी कंपनी में पैसा लगवा कर फरार हो जाते हैं। उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। अगर हम प्रार्थियों का पैसा नहीं मिला तो हम मजबूरन आत्महत्या करने को विवश हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 130 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन