हेड कांस्टेबल की पिस्टल चोरी करने वाला कारतूस के साथ गिरफ्तार
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) फतेहपुर। हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार के पिस्टल चोरी करने वाले आरोपी को फतेहपुर पुलिस ने धर दबोचा है। उसके पास से 30 कारतूस चोरी करने का सामान और बाइक बरामद हुई है।
यह भी पढें :तेज हवाओं के कारण बाधित हो रही ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति
मामले पर एसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए घटना के खुलासे का दावा किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान इंस्पेक्टर राज किशोर सहित 13 अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ 2015 से अब तक चार अन्य मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार की रात गंगा नगर कॉलोनी से हेड कांस्टेबल से पिस्टल और 30 कारतूस चोरी हो गए थे। घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई। जिस पर राधानगर इंस्पेक्टर राज किशोर के नेतृत्व में चोरी की घटना का खुलासा हुआ। खुलासे में सीसीटीवी फुटेज की बड़ी भूमिका रही। एसपी ने बताया कि आरोपी का नाम रामप्रकाश गुप्त है। वह विक्रय समिति पीएसी गेट नंबर 4 के आगे मेन रोड राधा नगर का रहने वाला है। आरोपी की आयु 45 वर्ष है। खुलासा होने पर एसपी राजेश कुमार सिंह ने सभी की पीठ थपथपाई।
यह भी पढें : तेज हवाओं के कारण बाधित हो रही ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति