पुलिस मुठभेड़ में चार पशु तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने घेराबंदी कर 12 गोवंश लदे दो पिकअप, 315 बोर के 2 तमंचे, 2 खोखा, 2कारतूस बरामद किए और इस कार्रवाई में गिरफ्तार घायल समेत 4 पशु तस्कर पर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

रामकुमार सिंह,जिला सह प्रभारी :पकवा इनार/कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के कसया थानानंतर्गत पकवाइनार सिरसिया मोड़ के नजदीक शनिवार की रात पुलिसिया मुठभेड़ में चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिसिया मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गए क्योंकि उनके पैरों में गोली लग गयी थी। पुलिस ने 12 गोवंश लदे दो पिकअप, 315 बोर के 2 तमंचे, 2 खोखा, 2 कारतूस बरामद किए।

यह भी पढ़ें :परिवहन निगम के परिचालक से मारपीट एवं सरकारी रुपया छिनैती का आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के गोपालगंज थानाक्षेत्र थाना के गांव अहिरौली दुबौली टोला तकिया निवासी एहसान अली पुत्र शौकत शाह व इसी गांव का शाह आलम पुत्र मुख्तार शाह के अलावा तमकुही राज थाना क्षेत्र के गांव गोड़इता श्रीराम निवासी सोनू अली पुत्र शाहिद हुसैन और तमकुही राज थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर बुजुर्ग निवासी शेर मुहम्मद पुत्र तारा हुसैन दो पिकअप से 12 गोवंश लादकर गोवध के लिए ले जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-28 स्थित पकड़ीहवा के पास शनिवार की देर रात पुलिस रोकने के लिए इशारा किया। लेकिन गोवंश लदे पिकअप को लेकर तस्कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सिरसिया मोड़ के पास उन्हें घेर लिया। अपने को पुलिस से घिरा देखकर पशु तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर एहसान अली, शाह आलम की पैर में गोली मार दी। जिसमें वे घायल होकर जमीन पर घिर पड़े। वहीं घटना स्थल से चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहे सोनू अली व शेर मोहम्मद को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तस्कर एहसान अली के खिलाफ पटहेरवा थाने में आबकारी एक्ट व रामकोला थाने में आर्म्स एक्ट में केस पंजीकृत कर लिया। जबकि दूसरे घायल तस्कर शाह आलम के खिलाफ कसया व तरयासुजान थाने में गोवंध व पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है।

मुठभेड़ टीम में इंस्पेक्टर पडरौना सुशील कुमार शुक्ल, इंस्पेक्टर कसया, गिरिजेश उपाध्याय, स्वाट प्रभारी एसआई आलोक कुमार, कुशीनगर चौकी प्रभारी विवेक पांडेय, चौकी प्रभारी सिंधुआ अनुराग शर्मा, एसआई विपिन शर्मा, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, राहुल सिंह, रणजीत यादव, शिवानंद सिंह आदि शामिल रहे।

इस संबंध में सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से जिले में पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार की रात सूचना पर एनएच पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देख तस्कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में दो तस्करों को गोली लगी है। इस कार्रवाई में घायल समेत चार पशु तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है।

गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ पहले भी दर्ज हुए हैं कई केस

पडरौना। पुलिस की मानें तो शनिवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पशु तस्करों के लिए जिले के विभिन्न थानों में पहले भी आपराधिक केस दर्ज हुए हैं। पुलिस उन मामलों की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर एहसान अली के खिलाफ जिले के पटहेरवा थाने में आबकारी एक्ट व थाना रामकोला में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है। इसी तरह गिरफ्तार शाह आलम के खिलाफ थाना कसया और तरायासुजान थाने में गोवध, पशु क्रूरता और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है।

यह भी पढ़ें :परिवहन निगम के परिचालक से मारपीट एवं सरकारी रुपया छिनैती का आरोप