हलचल, हंगामा, कार्रवाई और बरामदगी को समेटे बीत गया एक और हप्ता

शनिचरी डायरी : (अशोक वत्स की कलम से)आर्केस्ट्रा डांसरों के अश्लील व अंग प्रदर्शन को लेकर छिड़ी बहस,धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

अशोक वत्स,कुशीनगर। वैसे तो बीता हप्ता डोल मेला आयोजन को लेकर काफी अस्त और व्यस्त रहा। डोल मेला को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला और पुलिसकर्मियों की टीम ने काफी परिश्रम किया। बीते सप्ताह की शुरुवात थाना समाधान दिवस से शुरू हुआ। इस आयोजन में पूर्व के आयोजनों से अधिक पीड़ित पहुँचे और उसी अनुपात में उसका समाधान भी हुआ यह सबसे सुखद पहलू रहा।

यह भी पढ़ें :हलचल, हंगामा, कार्रवाई और बरामदगी को समेटे बीत गया एक और हप्ता

सेवरही, इंद्रा बाजार और तुर्कपट्टी में आयोजित डोल मेला में आर्केस्ट्रा की डांसरों द्वारा परोसी गयी अश्लीलता हो या फिर मेले में हंगामा और मारपीट की घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल करते हुए सवाल भी किया। जिसकी खूब चर्चा हुई।

तमकुहीराज में NH 28 पर झारही नाले पर बने पुल का रेलिंग तोड़ एक मोरंग लदा ट्रेलर नीचे जा गिरा। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि सहचालक अपंगता के स्थिति में पहुँच गया। लोग ट्रेलर का वीडियो बना सोशल मीडिया पर खूब वायरल किये।

पूरे क्षेत्र व हर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कई धार्मिक आयोजन भी हुए।

जिले में एक बार फिर शराब बरामदगी का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दो वर्षों की बात करे तो अवैध शराब की बरामदगी तभी होती थी। जब सोशल मीडिया पर कुछ वायरल होता था या फिर कोई दुर्घटना यानी योजना विफल हो जाती थी। लेकिन नवागत पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा के कड़े तेवर व एक्शन ने बीते तीन वर्ष पूर्व की यादें ताजा कर दी। जब NH 28 पर स्थित थानों की पुलिस ट्रकों व अन्य वाहनों से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद कर प्रदेश में चर्चा में रहती थी। यह बरामदगी जिले में पुनः शुरू हो गयी है। जिले के अन्य थानों की पुलिस भी अवैध शराब की बरामदगी कर रही। तमकुहीराज क्षेत्र में सबसे पहले यह श्रेय तरयासुजान पुलिस ने बोलेरो से 35 पेटी शराब की बरामदगी कर ली। लेकिन चार दिन बाद ही पटहेरवा  पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप 355 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन वर्ष पूर्व की पुरानी यादें ताजा कर दी। *आम आदमी अब यह कह रहा कि आखिर दाल में कुछ काला था* पुलिस कप्तान के बदलते ही एक एक राज से पर्दा उठना शुरू हो गया। सीमा पर बिहार में प्रति दिन बरामद होने वाला अवैध शराब का खेप अब यूपी में भी बरामद होने लगा। सेवरही : पुलिस के कार्यशैली को लेकर हमेशा सवाल उठता है, लेकिन इस हप्ते सेवरही पुलिस द्वारा चोरी के बाइकों के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर की गई कार्रवाई की भी चर्चा हो रही। पशुतस्करी  यूपी के रास्ते बिहार में जा रहे गौवंशों की बिहार में बरामदगी के बाद तरयासुजान पुलिस ने इस हप्ते लगातार गौवंशों की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी की चर्चा भी कम नहीं है। लाइन हाजिर हो तरयासुजान थाने में तैनात एक साहब के लिए मन को रंगीन दुनिया की सैर करा अनमोल सपनों को सजाने पर बड़ा झटका लगा है। शिकायत पुलिस कप्तान तक जैसे ही पहुँची लाइन हाजिर हो का फरमान जारी हो गया। जिसकी चर्चा हर एक ओर सुनने को मिल रही थी।

तमकुहीराज क्षेत्र में किशोरी छात्राओं से छेड़खानी करना एक लड़के को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दिया। इस घटना के बाद स्कूल जा रही छात्राओं से अश्लील हरकत व फब्तियां कसने वाले लड़को में दहशत फैल गया है। लेकिन आम आदमी इसे लेकर यह कह रहा कि विद्यालय खुलने और बंद होने के समय अगर कुछ पुलिसकर्मी विद्यालय के मार्ग पर निगरानी रखे और ऐसे लड़कों को चिंहित कर उनके साथ उनके अभिभावक को थाने बुला पुलिसिया ज्ञान समझा दे तो शायद इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी।

एसडीएम तमकुहीराज का सराहनीय प्रयास : सेवरही थाना क्षेत्र के गांव दवनहा में बड़ी गंडक नहर में एक युवक के डूबने की सूचना पर एसडीएम तमकुहीराज विकास चन्द्र तत्काल राजस्वकर्मियों की टीम मौके पर पहुँच घटना की जानकारी ली। और एसडीआरएफ की टीम बुला युवक की खोज शुरू करा दी। एसडीआरएफ की टीम ने अथक प्रयास कर युवक के शव को ढूढ़ निकाला।

बहादुपुर की बहादुरी की चर्चा : आम आदमी में इस बात की चर्चा खूब है कि फोरलेन पर बिहार सीमा पर स्थित पुलिस चौकी बहादुरपुर के बहादुर साहब की चर्चा खूब है। वह नाम के अनरूप ग्रह दशा के तरह काम कर रहे। पुलिस चौकी के आगे बिहार सीमा में अवैध शराब की बरामदगी प्रतिदिन हो रही। लेकिन साहब का हाथ खाली रह जा रहा। इतना ही नहीं साहब को लेकर चर्चा है कि वह इस क्षेत्र को सुधारने की बात कह रहे। और पुलिसिया टैक्स के लिए बिहार में अंदर तक अपने करखासो के माध्मय से हाथ पांव मार ले रहे। साहब के इस्टाइल और डायलॉग की चर्चा यूपी से बिहार तक धूम मचाये हुए है। चर्चा यह है कि यह साहब शराब की बरामदगी इस लिए नही कर रहे कि इस बात की चर्चा होने लगेगी की इस क्षेत्र से शराब की तस्करी होती है। जब सीमा पर प्रतिदिन शराब की बरामदगी हो रही और बिहार के मीडिया में सीमा यूपी पुलिस को लेकर तरह तरह के सवाल हो रहे। यह शायद साहब को कम लग रहा है। चलिए इंकलाब बना रहना चाहिए। शराब सीमा पर यूपी भले न बरामद हो बिहार में तो हो रहा है न।

तमकुहीराज थाने के कस्वे से सटे गाजीपुर गांव में हो रही चोरियों और चोरी के एक घटना में ग्रामीणों द्वारा गन्ने के खेत को घेरकर एक चोर को गांव से चुराई गई बाइक के साथ पकड़ने और चोर की धुनाई कर पुलिस को सौंपने की चर्चा के बीच गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए बहस की चर्चा भी खूब हो रही।

आर्केस्ट्रा और अश्लीलता आर्केस्ट्रा के डांसरों द्वारा परोसी जा रही अश्लीलता को लेकर आम आदमी में बहस खूब हो रही। सोशल मीडिया से लेकर ऐसे आयोजनों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम विकास चन्द्र को पत्रक सौंप अश्लीलता के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग है कि कोई भी आयोजन मर्यादा में हो। जबकि आर्केस्ट्रा के डांसर भारतीय संस्कृति को लज्जित करने का काम कर रही है। इस को लेकर आम और खास दोनों ही वर्गों में चर्चा हो रही। हर व्यक्ति का अपना तर्क है। कोई इसे सही तो कोई इसे गलत बात रहा। आम आदमी यह भी कह रहा कि कलाओं का प्रदर्शन होना चाहिए, लेकिन मर्यादा के अंदर। अश्लीलता कैंसर से भी भयंकर बीमारी है, जो समाज को गलत रास्ते पर ले जा सकता है। *अजीब तर्क* कुछ लोग यह कह रहे कि लोग अश्लीलता के बहाने मेला को बंद कराने की योजना बना चुके है तो कुछ लोग यह भी कह रहे कि इससे हजारों परिवारों की रोजी रोटी चलती है। सबकी बात अपने अपने जगह पर सही है। मेले का आयोजन भव्य होना चाहिए। कलाओं का प्रदर्शन भी होनी चाहिए और प्रतिभाओं को मौका भी मिलना चाहिए। कुछ ऐसे कार्यक्रम भी होनी चाहिए जो सदैव प्रेरणा के तौर पर याद किये जाय। ऐसे आयोजन नही होने चाहिए। जिसमें एक पिता अपने बच्चों के जिद्द पर उसे शर्म के मारे अपने साथ मेला ही न लेकर जाय। मेले में कुश्ती, प्रतियोगिता, झूला और स्थानीय स्तर पर प्रसिद्ध स्मृति का भी आयोजन होना चाहिए।

खैर सबकी अपनी भावना है, हर व्यक्ति अपने अनुसार अच्छा करता है और समाज को अच्छा संदेश देकर उनके स्मृति में बना रहना चाहता है। आजकल रील का जमाना है, हमारा युवा समाज रील की ओर भाग रहा….. जहां सारी मर्यादाओं की सीमा समाप्त हो रही …. ?

समाज आज के आधुनिक दौर में युवा वर्ग का एक बड़ा तबका अपना रास्ता बदल चुका है, जहां हमारी संस्कृति, सभ्यता और संस्कार का ह्रास हो रहा। ऐसे में समाज, सरकार, शासन और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि युवा अपने मार्ग से न भटके और नवभारत के उदय का हिस्सा बने। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में एक पिता और बेटा आमने सामने बैठकर आंख में आंख डालकर बात नहीं कर पाएंगे। बेटियां असुरक्षित महसूस करेंगी। बेटों पर दूसरों का भरोसा नहीं रह जाएगा। जिसपर सभी को आत्ममंथन करने की जरूरत है।

चलते चलते :

शनिचरी डायरी बीते हप्ते तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में हुई प्रमुख घटनाओं, प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर आम आदमी में हो रही चर्चाओं पर आधारित है। इस डायरी में लिखे गये किसी शब्द या फिर वाक्य से किसी के भी भावना को ठेस पहुँची हो तो हम उस व्यक्ति के शिकायत के पूर्व ही खेद व्यक्त कर रहा हूँ। आप सभी लोग स्वस्थ्य रहे, मस्त रहे निरंतर प्रगति करते हुए खुद के साथी ही अपने परिवार, क्षेत्र, समाज और देश को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए असहाय और कमजोर लोगों की मदद करे। भारत की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार विश्व पटल पर अन्य देशों के अपेक्षा सबसे अधिक प्रतिष्ठा प्राप्त है। उदाहरण  भाइयों एवं बहनों स्वामी विवेकानंद जी का शिकागो का वह सम्बोधन ……….? इसकी रक्षा कौन करेगा। यह निर्णय समाज को ही करना होगा।

विदाई तमकुहीराज में एक विदाई समारोह होने की चर्चा है, जिसमें क्षेत्र के करखास सम्मानित लोगों के मेल-जोल का सिलसिला शुरू हो गया है। जय हिंद

यह भी पढ़ें :हलचल, हंगामा, कार्रवाई और बरामदगी को समेटे बीत गया एक और हप्ता