हर वर्ष पूरी आस्था के साथ तरयासुजान पुलिस आयोजित करती है अखंड अष्ट्याम के साथ विशाल भंडारा का आयोजन
अष्ट्याम का समापन रविवार को विशाल भंडारा के साथ होगा।
अखिलेश कुमार द्विवेदी, सलेमगढ़ /कुशीनगर। कुशीनगर जिले के उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित तरयासुजान थाना के पुलिस चौकी बहादुरपुर के बगल में स्थित ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल महराज धाम परिसर में आज शनिवार साढ़े ग्यारह बजे से चौबीस घण्टे का अखंड अष्ट्याम प्रारंभ हो गया है। जिसका समापन रविवार को विशाल भंडारा के साथ होगा। जिसमे पुलिस परिवार के तरफ से सभी आम जनों को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें :अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, और गोरखपुर को बना रहे हैं सोलर सिटी: सीएम योगी
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष तरयासुजान पुलिस परिवार आम जनों के अपार सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है, जिसमे हजारों की संख्या में आम लोग उपस्थित होकर भंडारे का महा प्रसाद का हिस्सा बनते हैं। आम जानो में खुशहाली, शांति, प्रेम , भाईचारा, सदाचार के लिए ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल महराज से प्रार्थना, विनती करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।कार्यक्रम का मुख्य यजमान प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर शनि ज्वाला रहे। वही आचार्य की भूमिका ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव पांडेय द्वारा निभाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक रणविजय सिंह, उप निरीक्षक विमलेश दिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी, पत्रकार सुरेन्द्र दुबे, पत्रकार अखिलेश द्विवेदी, पत्रकार वैभव तिवारी, प्रेस शक्ति कुमार, प्रेस अजय समाजसेवी बिरेंद्र शुक्ला, आरक्षी ब्रजेश यादव, आरक्षी बाबूराम सिंह, आरक्षी विरेन्द्र गुप्ता, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी विबेक कुमार के साथ अन्य सनातन प्रेमी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, और गोरखपुर को बना रहे हैं सोलर सिटी: सीएम योगी