‘‘हर घर आंगन योग’’ की थीम पर आयोजित होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
15 जून को जिले में होगा योग सप्ताह का शुभारम्भ
बहराइच। भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह का भव्यता के साथ आयोजन किया जाएगा। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 की थीम ‘‘हर घर आंगन योग’’ रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें : नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के लिए विधायक और चेयरमैन में तू-तू मै-मै… VDO वायरल
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसके अधीन योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास एवं अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी। जिला स्तर पर योग से सम्बन्धित स्वयं सेवी संस्थाओं के योग प्रशिक्षकों का सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सहयोग प्राप्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आँगनबाडी, आशा एवं एएनएम व अन्य को भी प्रशिक्षित करते हुए सामूहिक आयोजनों में इनकी भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनजागरण हेतु मा. प्रधानमंत्री एवं मा. मुख्यमंत्री सहित प्रमुख हस्तियों, खिलाड़ियों, योग गुरुओं, प्रतिष्ठित महानुभावों आदि के संदेश भी प्रसारित किये जाएंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा योग सप्ताह अन्तर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों में जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु विभिन्न प्रचार माध्यमों, जनपद की सरकारी वेबसाइट तथा आयुष मंत्रालय के योग पोर्टल पर उपलब्ध संसाधनों का अधिकाधिक उपयोग के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। योग सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर जिला, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में मा. जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी तथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
जनपद के समस्त योगाभ्यास कार्यक्रमों का समन्वय आयुष विभाग करेगा तथा आयोजन में पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं नगर विकास विभाग की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिला, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में यू.पी. नेचुरोपैथी योग टीचर्स एवं फीजिशियन एसोसिएशन, पं. दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान, पतंजलि योग संस्थान, गायत्री परिवार, सूर्या इण्टरनेशनल फाउण्डेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रम्हकुमारी, हार्टफुलनेस व रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के सदस्यों/प्रशिक्षित योग ट्रेनर का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए जिले के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों के किनारे एवं प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को पर्यटन को बढ़ाया देने के उद्देश्य से चयन में प्रमुखता दी जाएगी।
इसके अलावा जिले के समस्त सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर, 50 बेडेड एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं अन्य आयुष चिकित्सालयों, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षण संस्थाओं, पुलिस थाना, पुलिस लाइन, पीएसी बटालियन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, प्रान्तीय रक्षा दल को सम्मिलित करते हुए योगाभ्यास के कार्यक्रम सम्पन्न किये जाएंगे। इसी प्रकार जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत सभी तकनीकी शिक्षण संस्थाओं, उच्च शिक्षा महाविद्यालयों, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय एवं आयुष महाविद्यालयों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम तथा योग सप्ताह अन्तर्गत प्रातः 6ः00 बजे से 08ः00 बजे तक निर्धारित योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम तथा पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक अथवा अपराह में सुविधाजनक समय का निर्धारण करते हुए सेमिनार (आधुनिक जीवन शैली जनित शारीरिक एवं मानसिक रोगों में योग का प्रभाव आदि), आशुभाषण, पोस्टर रंगोली, स्लोगन एवं योगासन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के लिए विधायक और चेयरमैन में तू-तू मै-मै… VDO वायरल