tv9भारत समाचार : गोरखनाथ दूबे, बहराइच। कृषि विभाग बहराइच के तत्वावधान में हरियाली रिसार्ट लखनऊ रोड बहराइच में भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के पावन अवसर पर आयोजित 01 दिवसीय जनपद स्तरीय सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेन्सन योजना अन्तर्गत किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी, रबी उत्पादकता गोष्ठी, मिलेट्स रेसिपी कार्यक्रम आयोजन का उद्घाटन विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ भारत रत्न ‘भूतपूर्व’ प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
यह भी पढ़ें :अम्बेडकर जी के सम्मान व संविधान की सुरक्षा हेतु कांग्रेस पार्टी डटकर मैदान में है। – कांग्रेस नेता विनय सिंह

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक महसी श्री सिंह ने कहा कि जनपद के किसानों द्वारा परम्परागत खेती तथा जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। विधायक ने भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर सभी उपस्थित किसानों, अधिकारियों, कर्मचारियों को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर बधायी दी।
उन्होनें कहा कि हम प्रतिवर्ष चौधरी चरण सिंह की जयन्ती बनाते है परन्तु चौधरी चरण सिंह जी का सम्मान हमारी सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित किया है। हमारी सरकार द्वारा ही गांव-गांव से लोगों द्वारा दिये गये लोहे के दान से गुजरात में विश्व की सबसे बड़ी प्रमिता सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्थापित करायी गयी। उन्होनें भारत रत्न ‘भूतपूर्व’ प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा भारतीय किसानों के कल्याण हेतु किये गये कार्यो को याद किया।
उन्होनें यह भी कहा कि चौधरी जी पहले व्यक्ति थे जिन्होनें 03 अप्रैल 1967 में कानून मंत्री के रूप में कार्य करते हुए 21 हजार पटिवारियों द्वारा की गयी हड़ताल को न मानकर उनके स्थान पर नये पटवारियों की भर्ती की। उन्होनें यह भी कहा कि चौधरी जी ने पहली बार भूमि संरक्षण कानून पारित कर सबको भूमि उपलब्ध कराने का कार्य किया। जमीदारी उन्मूलन के बाद खेतिहर मजदूरों को उनका हक दिलाया।
विधायक श्री सिंह ने यह भी बताया कि जिले में छुट्टा जानवरो से निजात दिलाने हेतु हमारी सरकार गौशाला से पशु गोद लेकर पालने पर रू. 1500 सहायता दे रही है तथा जिले में बहुत गौशालाएं बनायी गयी है जिसमें पशु के संरक्षण किया जा रहा है। शीर्घ ही महसी एवं पयागपुर में एक-एक बड़ी गौशाला का शुभारम्भ किया जाना है। उन्होनें कहा कि सबको स्वास्थ्य मिले इसके लिए आयुष्मान भारत कार्ड से रू. 05 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है तथा 70 वर्ष से अधिक सभी बुजुगों को दिया जा रहा है। श्री सिंह ने जिले के अधिकारियों से कहा कि इस बात की जांच करें कि एफपीओ के सभी सदस्यों को एफपीओ बनाने की जानकारी है या नहीं। क्योकिं एक एफपीओ में 300 तक सदस्य होते है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि जिले में 86 एफपीओ कार्य कर रहे है उनमें से दर्जन भर एफपीओ जैविक एवं प्राकृतिक खेती कर रहे है। उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य हेतु प्लेटफार्म दिलाने के लिए ई-शक्ति पोर्टल शीघ्र ही लांच करने को कहा। जिससे एक काल पर जैविक/प्राकृतिक खाद पदार्थ लोगों को पहुंचाने में सहायता मिलेगी। उन्होनें डीडीएग्री की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से किसान उद्यमी बन रहे है तथा अपने जैविक उत्पाद तैयार कर बाजार में विक्रय कर रहे है। डीएम ने उपस्थित सभी किसानों से कहा कि परम्परिक खेती को छो़ड़कर थोड़ी-थोड़ी जैविक एवं प्राकृतिक खेती करें जिससे अधिक मूल्य प्राप्त होगा और आय बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होनें सभी किसानों को किसान दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उप कृषि निदेशक श्री शाही ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी सुबेदार यादव ने खाद्य, बीज, आदि कृषि निवेशकों की उपलब्धता की जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना का जानकारी दी। इस अवसर पर भा.कि.यू के जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा, रामसेवक वर्मा द्वारा अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में जिला गन्ना अधिकारी बहराइच डॉ आनन्द शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र, रेशम के एमके सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, एफपीओ नोडल शिशिर कुमार वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह संचित, दिवाकर पाण्डेय, अमृेन्द्र सिंह, शिवशंकर सिंह सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :अम्बेडकर जी के सम्मान व संविधान की सुरक्षा हेतु कांग्रेस पार्टी डटकर मैदान में है। – कांग्रेस नेता विनय सिंह