स्व. मुलायम सिंह यादव अंतर प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथे दिन का मैच रहा रोमांचक
6-0 से तमकुहीराज की टीम ने महराजगंज को हराकर सेमीमफाइनल में प्रवेश किया
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। रामलीला मैदान तमकुहीराज में अंतर प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट न्यू स्टार क्लब महराजगंज तथा टाउन क्लब तमकुहीराज के बीच खेला गया।
यह भी पढ़ें :एक शानदार बॉक्सर अनमोल बिश्नोई, फिर कैसे लॉरेंस से भी बड़ा गैंगस्टर बन गया उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई?
मध्यांतर से पहले तमकुही राज की टीम महाराजगंज की टीम पर 5-0 के बढत बनाकर खेलती रही। तमकुहीराज की टीम का दबदबा हमेशा महाराजगंज टीम पर कायम रहा। तमकुही राज की टीम में 7 नंबर तथा 77 नंबर के खिलाड़ियों का खेल का कांबिनेशन अच्छा रहा। सर्वाधिक गोल दोनों खिलाड़ियों ने किया।
दर्शकों से खचाखच भरा फील्ड खिलाड़ियों का समय- समय उत्साह वर्धन करता रहा। मुख्य अतिथि पत्रकार एवं पूर्व ग्राम प्रधान कृष्णा यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। साथ में पत्रकार मित्र अखिलेश राय (चीफ एडिटर TV9 भारत समाचार), जिला संवाददाता अहमद हुसैन (समाचार नेशन) ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल के दूसरे पारी में अंतिम क्षण में तमकुही राज की टीम ने महाराजगंज की टीम पर एक और गोल करके 6-0 से बढ़त हासिल की।
इस फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजक मधुर श्याम राय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोरखपुर प्रसाद निषाद बबलू वाली गाजी शेरो मलिक प्रेम तिवारी महेश सिंह कुशवाहा पूर्व प्रधान राजेश यादव सुरेंद्र यादव आनंद यादव अजय गिरी प्रेमचंद चौरसिया सहित सभी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
इस खेल से पहले जूनियर फुटबाल टीम ने इस खेल मैदान में हिस्सा लिया। सरिया सूजन टाउन क्लब तमकुही राज को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। विजेता टीम तरया सुजान को मधुर श्याम राय ने विजेता शील्ड देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। सफल संचालन राधे श्याम त्यागी ने किया।
यह भी पढ़ें :एक शानदार बॉक्सर अनमोल बिश्नोई, फिर कैसे लॉरेंस से भी बड़ा गैंगस्टर बन गया उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई?