स्काउट गाइडों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
जागरूक मतदाता स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान-: एन पी सिंह *संविधान प्रदत्त अधिकार है मतदान-: रमेन्द्र सिंह
दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। गोरखपुर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गईं। अयोध्यादास स्काउट कुटीर हरिओम नगर से रैली को प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह की उपस्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक एन.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें :जब महिलाओं के बिना घर नहीं चल सकता तो देश कैसे चलेगाः पीएम मोदी
रैली में बच्चे “आओ मिलकर अलख जगायें- शत प्रतिशत मतदान कराएँ”, “पहले मतदान – फिर जलपान” आदि नारे लगाते हुए, हैंडबिल देते, राहगीरों, ठेले वाले, ऑटो वालों आदि को मतदान आवश्य करने के लिए प्रेरित करते चल रहें थे, रैली अम्बेडकर चौराहा, शास्त्री चौक, चेतना तिराहा, गणेश चौराहा से इंदिरा बाल विहार होते, हुए हरिओम नगर पहुंचकर समाप्त हुई,
रैली को सम्बोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने सभी से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान दिवस तक प्रयास करने का आवाहन किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक एन पी सिंह ने मतदाताओं को जागरूकता करने के लिए स्काउट गाइड के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान होना आवश्यक है।
जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह ने अधिकारी गण का स्वागत करते हुए सभी पदाधिकारी गण,स्काउट गाइड,ट्रेनर, काउंसलर,रोवर रेंजर को 1जून तक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करने को निर्देशित किया।मतदाता रैली एवं सम्बोधन कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन करते हुवे डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने रैली में प्रतिभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए गांव, तहसील स्तर पर अभियान चलाने का आवाहन किया।
स्काउट गाइड मतदाता जागरूकता रैली में प्रमुख रूप से रंजना राय,वाचस्पति शुक्ला,ज्ञानेन्द्र ओझा,ओम प्रकाश सिंह,दीनदयाल गुरु जी,सुभाष शाही,अजय कुमार सिंह,इशरत सिद्दीकी,ओम प्रकाश उपाध्याय,प्रतिमा शुक्ला,प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट,राजेश चौधरी,किरन देवी,शकुंतला कन्नौजिया,सुषमा त्रिपाठी,राम आशीष, निकेत शाही,चंद्रकांति गुप्ता,लक्ष्मी प्रजापति,सुकन्या राय,राजू मौर्या,नंदिनी सैनी सहित जुबिली इंटर कालेज,एम जी कालेज,जनता इंटर कालेज चरगावां,एम.एस.आई. इंटर कालेज,भगवती कन्या इंटर कालेज,भोला राम मस्करा इंटर कालेज सहजनवां,पटेल स्मारक इन्टर कालेज भटहट आदि स्कूलों के सैकड़ों बच्चे प्रतिभाग किये।
यह भी पढ़ें :जब महिलाओं के बिना घर नहीं चल सकता तो देश कैसे चलेगाः पीएम मोदी