सोशल मीडिया पर बनावटी असलहों के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा तीन आरोपी गिरफ्तार 

तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

tv9भारत समाचार : घनश्याम मणि,देवरिया। सोशल मीडिया पर बनावटी असलहों के साथ 03 युवकों द्वारा फोटो वीडियो अपलोड कर लोगों को डराने धमकाने के लिए वायरल करने के सम्बन्ध में देवरिया पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर जांच की गयी।

यह भी पढ़ें :डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी का किया निरीक्षण एमओआईसी व फार्मासिस्ट को हटाये जाने के दिये गये निर्देश

जिसके क्रम में तीनों युवकों की पहचान विकास कुमार पुत्र रामअशीष प्रसाद निवासी बढपुरवा थाना भलुअनी जनपद देवरिया, किशन कुमार गौतम पुत्र भोला प्रसाद निवासी भलुअनी थाना भलुअनी जनपद देवरिया तथा मुकेश कुमार पुत्र केदार प्रसाद निवासी सोनखरिका थाना भलुअनी जनपद देवरिया के रुप में हुई

जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 13.01.2025 को थाना भलुअनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा भलुअनी के पास से उपरोक्त तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण में थाना भलुअनी जनपद देवरिया से उ0नि0 प्रदीप पाण्डेय,का0 आलोक मिश्रा,का0 अवनीश पाण्डेय शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :महाकुम्भ में पहुंची राम आएंगे फेम गायिका स्वाति मिश्रा