सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने हरे पत्तों पर उकेरी मुख्यमंत्री के अटल प्रेम, CM को दी बधाई
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,पटना। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पाटलिपुत्रा पार्क में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के किनारे 30 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक की मिली लाश
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की घोषणा भी की। इधर मुख्यमंत्री के अटल प्रेम को राजकीय समारोह मनाने की बात सुनकर बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने भी नितीश कुमार को बधाई दी है और अपनी 5 घंटों के कठीन मेहनत के बाद पीपल के हरे पत्तों पर अटल बिहारी वाजपेयी की अनोखी तस्वीर बनाकर खास तरीके से श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र हमेशा से ही हर खास मौके पर ऐसे ही अपनी कालाकृति बनाकर दुनियां भर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मधुरेंद्र कुमार ने नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को अपनी कलाकृति में दिखाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया था।
मौके पर उपस्थित दर्जनों गनमैन व्यक्तियों पर बुद्ध नागरिकों ने मुद्रण की कलाकृति की सराहना करते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के किनारे 30 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक की मिली लाश