सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र नागपंचमी पर बेहतरीन कला का नमूना पेश कर नाग देवता को किया नमन

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनूठी कलाकृति के माध्यम से देशवासियों को नागपंचमी की बधाई दी।

अखिलेश राय,एडिटर इन चीफ :tv9भारत समाचार :मोतीहारी। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनूठी कलाकृति के माध्यम से देशवासियों को नागपंचमी की बधाई दी।

यह भी पढ़ें :तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के तीसरे दिन भुल्लनपुर पीएसी के ऋषभ पाठक ने दिखाया दम, रहे अव्वल

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पिपल के हरे पत्तों पर बड़ा फन वाले दो नागों से लिपटे शिवलिंग को बनाई है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि आज के दिन नागों की पूजा करने के साथ-साथ उन्हें दूध पिलाने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

गौरतलब हो की सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र हमें अपनी कलाकृति के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण तिथियों और ज्वलंत मुद्दों पर अपनी कलाकृति बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने में जुटे रहते हैं। आज इनकी यह कला देश- दुनियां में चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

मौके पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भी कलाकृति की सराहना करते  बधाई दी।

यह भी पढ़ें :तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के तीसरे दिन भुल्लनपुर पीएसी के ऋषभ पाठक ने दिखाया दम, रहे अव्वल