सेवरही चीनी मिल कर्मचारी संघ व चीनी मिल प्रबंधन तंत्र ने किया सेवानिवृत कर्मचारी का भावभीनी विदाई 

सेवानिवृत्त कर्मचारी की विदाई के क्षण में भावुक हुआ पूरा वातावरण विदा करते नाम हुई आंखें

tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव, सेवरही / कुशीनगर।दी यू पी सुगर कम्पनी सेवरही के परिसर में मनोज श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर सेवरही चीनी मिल कर्मचारी संघ व चीनी मिल प्रबंध तंत्र के अधिकारीयो ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया।

यह भी पढ़ें :पापा का नंबर पूछा तो मोबाइल में डायल किया + 4, दरोग़ा समझ गए पूरा माजरा, 8 साल के बच्चे को परिवार से मिलाया।

सोमवार को समारोह के दौरान सेवानिवृत्त मनोज श्रीवास्तव को अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर व बुकें देकर सम्मानित किया गया।जी एम फैक्ट्री दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है। उन्होंने श्रीवास्तव का प्रसंशा करते हुए कहा कि इनका कार्य काल काफी सराहनीय रहा है।

डीजीएम नबाब सिंह ने कहा कि इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी।सेवानिवृत्त मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे नौकरी के दौरान मील प्रवन्ध तंत्र व कर्मचारी साथियों द्वारा ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह एवं एक साथ मिलकर काम करने का मौका मिला।जिसे मैं कभी भूला नहीं पाऊंगा।

विदाई समारोह में अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, मंत्री मुजुबुद्दीन अंसारी,मनोज सिंह, चन्द्रभान राय,संजीव मिश्र, दुर्ग विजय सिंह,विजय कुमार, रमेश कुमार, मनीष वर्मा, अवधेश सिंह, राहुल सिंह, मनोज तिवारी,प्रोनित अग्रवाल,राघव शरण राय, रितेश सिंह, अभिषेक पाण्डेय,हरेराम गुप्ता, मनीष सहाय,सुभाष प्रसाद, अमरेन्द्र सिंह,रमेश कुमार,आलम, गोविंद वीन,राजेश सिंह,विजय सिंह, नन्दलाल,श्याम सुंदर,आदि ने सम्बोधित कर फ़ूल माला पहनाकर किया सम्मान।

उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल रहे एवं सभी ने अश्रुपूरित नजरों से भावभीनी विदाई दिया एवं शुभकामनाएं व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें :सांसद अवधेश बोले- मुख्यमंत्री चाहे जितनी बार आएं, मिल्कीपुर की जनता सपा प्रत्याशी को ही बनाएंगी विधायक।