सुशील कुमार ने 87 किलोग्राम कुश्ती में कांस्य पदक जीता – एशियाई खेल

चीन के हांगझोउ में हो रहे 19 वें एशियाई खेल का 11वां दिन पदकों के हिसाब से भारत के लिये अच्छा रहा।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) ऐजेंसी (नई दिल्ली)।  चीन के अंग जोन में हो रहे 19 वें एशियाई खेल का 11 वां दिन भारत के लिए पदकों के लिहाज से अच्छा रहा। कुश्ती में भारत के सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन शैली में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 87 किलोग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के अताबेक अजीसबेकोब  के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। भारत के लिए कुश्ती में यह पहला पदक है। पहलवान सुनील कुमार ने एशियाई खेलों में कांस्य  पदक जीता।

यह भी पढ़ें :जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दस्तक देकर द्वार- द्वार, कहा फिर से बनाएं मोदी सरकार

2010 मे रविंद्र ढिल्लों और सुनील राणा के बाद  ग्रीको रोोमन शैली में भारत का यह पहला पदक है। ध्यानचंद पुरस्कार को मनोज कुमार के तत्परता और चतुराई ने भारत को दिलाया कांस्य पदक। इस मुकाबले के दौरान रेफरी टीम द्वारा विपक्षी पहलवान को गलती से दो अंक दे दिए गए थे। समय पर कोच मनोज कुमार द्वारा चैलेंज करने का निर्णय सही रहा। आखिरकार रैफरी ने संज्ञान लिया और स्कोर बोर्ड में सुधार किया। जिसका सीधा-सीधा फायदा भारतीय पहलवान को हुआ। प्रतिद्वंदी पहलवान के दो अंक घटा गए ।यह मुकाबला भारतीय पहलवान ने 2-1 से जीत लिया। भारतीय रेलवे के पहलवान सुनील कुमार और कोच मनोज कुमार को बहुत-बहुत बधाई ।

यह भी पढ़ें :जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दस्तक देकर द्वार- द्वार, कहा फिर से बनाएं मोदी सरकार