सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पुरैना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन चौपाल का किया गया आयोजन

ग्राम चौपाल में 08 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया।

tv9भारत समाचार : घनश्याम मणि, देवरिया। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत तहसील सलेमपुर के ग्राम पुरैना में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में 08 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस का भव्य आयोजन

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि हर व्यक्ति अपनी शिकायतें और समस्याएं प्रशासन तक आसानी से पहुँचा सके। इसके लिए कई माध्यम उपलब्ध हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए, प्रशासन ने जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव तक पहुँचने का संकल्प लिया है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक की शिकायतें दर्ज हों और उनकी पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान किया जाए। उन्होंने अनुरोध किया कि लोग अपनी समस्याएँ अधिकारियों के पास दर्ज कराएं। उनकी समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा, और पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम सभा स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सभी योजनाओं का प्रभावी और निष्पक्ष क्रियान्वयन हो।

ग्राम चौपाल कार्यक्रम में कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 8 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों की जांच करके तीन दिन के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया।

जन चौपाल में एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह, एआरओ, आपूर्ति विभाग के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, विकास विभाग के प्रतिनिधि, एसडीओ, कनिष्ठ अभियंता (जेई), कृषि विभाग के अधिकारी, थाना प्रभारी और तहसील के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस का भव्य आयोजन