सुरेंद्र सिंह बने कुशीनगर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष 

कार्यक्रम के दौरान तीन ब्लॉक सेवरही ,तमकुही,और दुदही,का गठन करने हेतु पदाधिकारी नियुक्त करते हुए उनको साधारण सदस्यता की रसीद बुक उपलब्ध कराई गई

मदन वर्मा, क्राइम रिपोर्टर : कुशीनगर। अखिल क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई कुशीनगर की बैठक रविवार को ब्लॉक सेवरही के तमकुही रोडमें सेंट जेवियर्स स्कूल में संपन्न हुई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह एवं संचालन जिला महामंत्री अमिताभ सिंह ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्वान बाबू सुरेंद्र सिंह रहे ।

यह भी पढ़ें :एसडीएम खड्डा व क्षेत्राधिकारी खड्डा द्वारा संयुक्त रुप से थाना हनुमानगंज पर “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग”

फोटो कैप्शन – कार्यक्रम में तीन ब्लॉक सेवरही ,तमकुही,और दुदही,का गठन करने हेतु पदाधिकारी रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह, राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं गोरखपुर मंडल के संयोजक शंभू सिंह श्रीनेत रहे है ।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह ने और उसका उनका सहयोग अमित सिंह ने किया ।

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह को किसान प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत करते हुए उनको मनोनयन पत्र दिया गया ।

कार्यक्रम में तीन ब्लॉक सेवरही ,तमकुही,और दुदही,का गठन करने हेतु पदाधिकारी नियुक्त करते हुए उनको साधारण सदस्यता की रसीद बुक उपलब्ध कराई गई ।

इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह पिंटू सिंह अशोक कुमार सिंह राजू सिंह राजकुमार सिंह,संतोष सिंह,नवल किशोर सिंह,मनोज सिंह,अनुराग सिंह,सोनू सिंह,रणविजय सिंह उर्फ मंजेश,रामकांत सिंह,प्रताप नारायण सिंह,मनोज कुमार राव,अरुण सिंह,रमेश राव,पिंट राव ,ओमप्रकाश सिंह,राजू सिंह, डॉक्टर संजय सिंह ,विनोद सिंह राजपूत सहित बहुत से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें :एसडीएम खड्डा व क्षेत्राधिकारी खड्डा द्वारा संयुक्त रुप से थाना हनुमानगंज पर “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग”