सीहोर में पुल की मिट्टी धसने से चार मज़दूर दबे, तीन की मौत।
जानकारी के अनुसार, ग्राम शियागहन में निर्माण के लिए पुल के पास से मिट्टी खोदी जा रही थी। जहां अचानक मिट्टी धस गई। हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। तीन मजदूर की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम मौके पर घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गोड उम्र (25 वर्ष )निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा को घायल अवस्था में नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम भेजा गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सीहोर (मध्य प्रदेश )।
जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शियागहन में निर्माणाधीन पुल की मिट्टी धसने से चार मज़दूर दब गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने एक मज़दूर को बाहर निकाल लिया था। दबे हुए तीन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ऑपरेशन कर निकाला गया। लेकिन उनकी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम शियागहन में ग्रामीण के लिए पुल के पास से मिट्टी खोदी जा रही थी। जहां अचानक मिट्टी धस गई। हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। तीन मजदूरों की मौत हो गई।
रेस्क्यू टीम मौके पर घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गोड पर 25 वर्ष निवासी ग्राम धनवास तथा मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा को घायल अवस्था में नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम भेजा गया है।
वहीं, करण पिता घनश्याम उम्र (18 वर्ष) निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा, रामकृष्ण उर्फ रामू पिता मांगीलाल गोड उम्र (32 वर्ष) निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा और भगवान लाल पिता बरसादी गौड़ निवासी बेरखेड़ी, थाना धरनावदा ज़िला गुना की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – आस्था हुई आहत, माहौल ख़राब करने का आरोप।