सीमा जागरण मंच गोरक्ष प्रांत अटल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर : बैठवलिया,निचलौल / महराजगंज। आगामी 29 तारीख दिन रविवार से 31 दिसंबर दिन मंगलवार तक तीन दिवसीय सीमा जागरण मंच गोरक्ष प्रांत खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सभा बैठावलिया में मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
सीमा सुरक्षा जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रांत महामंत्री जितेंद्र पाल ने कहा यह आयोजन पूरे भारत में होता है। इस आयोजन में निशुल्क एंट्री होगी, यह खेल प्रतियोगिता शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के खेल से संबंधित खिलाड़ियों को जागरूक करना एवं उनकी प्रतिभा को देश की हर कोने तक पहुंचने का काम सीमा जागरण मंच करता है।
देशभर में हमारे सीमा जागरण मंच की स्वयंसेवक प्रांत के हर जिलों में हर साल यह आयोजन होता है। इस खेल में जिले से एवं पड़ोसी मित्र राष्ट्र देश नेपाल से भी प्रतिभाग कर रही हैं।
जितेंद्र पाल ने बताया की खेल विभिन्न प्रकार के होंगे। जैसे दौड़, कबड्डी, खो -खो, लंबी कूद ऊंची, कूद एवं रंगोली की तमाम ऐसी खेलों की प्रतियोगिता होगी। जिसमें पुरुष वर्ग और महिला वर्ग भी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे जिले की स्कूलों के बच्चे भी प्रतिभागी कर रहे हैं। अगर जो भी टीम में प्रतिभा करना चाहती हैं तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें 8858102519.