सीएमओ के निर्देश पर तीन फर्जी पालिक्लिनिको पर कार्रवाई
क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप
आयुष पाण्डेय, जिला संवाददाता : धौरहरा / लखीमपुर खीरी। शासन की सख्ती के बाद हरकत में आये सीएमओ खीरी के निर्देश/आदेश से धौरहरा सी एच सी के स्टाफ द्वारा क्षेत्र में चल रहे चार पालिक्लिनिको का निरीक्षण किया गया। जिसमें तीन पालिक्लिनिक अवैध रूप से फर्जी चल रहे थे। स्टाफ द्वारा सभी की क्लिनिक बंद कर चाबियां भी ले ली गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की सख़्ती के बाद सी एम ओं खीरी के आदेश/निर्देश पर हरकत में आये धौरहरा सी एच सी अधीक्षक अपने स्वास्थ्य अमले के साथ लखनऊ पाली क्लीनिक धौरहरा का निरीक्षण किया। जिसमें पेपर सही पाए गए।
दूसरे नम्बर पर वर्मा पाली क्लीनिक गुदरिया में डाक्टर अवधेश वर्मा के द्वारा संचालित अस्पताल,शिफा पाली क्लीनिक धौरहरा के डाक्टर सलीम शेख व न्यू बालाजी पालि क्लीनिक एण्ड डेंटल केयर सेंटर धौरहरा को डाक्टर वी के वर्मा फिजीशियन डाक्टर दीपेन्द्र गौतम B D S के द्वारा संचालित किया जाता था। निरीक्षक के दौरान टीम को कागजात नहीं मिले,जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने तीनो फर्जी अस्पतालो को बंद कराकर चाबियां ले ली। क्षेत्र में इस प्रकार की कार्यवाही होने से फर्जी अस्पताल संचालकों व झोलाछाप डॉक्टरों में भय का माहौल दिखा।
इस प्रकरण में C H C अधीक्षक धौरहरा ने बताया कि C M O खीरी के आदेश पर तीन लोगों के पास अस्पतालों के संचालन के पेपर न होने से बंद कर चाबियां लिफाफे के माध्यम से आफिस भेजी जा रही है।सभी को तीन दिन में कागज दिखाने को कहा गया है।