सीएमएस द्वारा स्टाफ नर्स को लगायी गयी फटकार, दी गयी हिदायत
सीएमएस के द्वारा बच्चे का वर्तमान वजन पूछे जाने पऱ स्टाफ नर्स नहीं बता पाई बच्चे का सही वजन
आयुष पाण्डेय, जिला संवाददाता : लखीमपुर खीरी। एनआरसी वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स को सीएमएस द्वारा उस वक्त कड़ी फटकार लगाई गई, जब भ्रमण के दौरान उन्होंने स्टाफ नर्स से बच्चे का वर्तमान वजन पूछा और स्टाफ नर्स बच्चे का सही वजन नहीं बता पाई।
यह भी पढ़ें :महापर्व छठ का समापन उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ पूरा हुआ व्रत
शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल मोतीपुर ओयल में प्रतिदिन की तरह ही सीएमएस डॉ आरके कोली भ्रमण कर रहे थे, इसी दौरान वह एनआरसी वार्ड में पहुंच गए। जहां कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया जाता है।
इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती सुनील नाम के एक नवजात बच्चों की मां से पहले तो मिल रही दवाओं और खाने के बारे में पूछा! इसके बाद उन्होंने वहां तैनात स्टाफ नर्स से उस बच्चे के वजन की जानकारी की, परंतु तैनात स्टाफ नर्स बच्चे का सही वजन नहीं बता पाई।
इसके बाद उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल बच्चे का वजन करने को कहा और स्टाफ नर्स को हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी गलती ना हो। बच्चे के वजन को वीएसटी पर अंकित किया जाए और वजन कितना है! प्रतिदिन बढ़ रहा है या नही इसका भी सही अंकन किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :महापर्व छठ का समापन उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ पूरा हुआ व्रत