सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी

परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने वाले एक किंगपिन को पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  भागलपुर (बिहार)।  सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तार है। पुलिस ने भागलपुर से किंगपिन को किया गिरफ्तार, मोबाइल से खुले कई राज । बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका की उपलब्ध कराने वाले एक किंगपिन को पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त कजरौली थाना के गौरा चौकी का रहने वाला रंजीत कुमार है। उसके पास से चार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें :बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ भी नक्सलियों को घेरने के लिए अभियान चला रही

तिलका मांझी पुलिस ने गुरुवार को अपने बयान पर रंजीत से बरामद प्रवेश पत्र के आधार पर चारों अभ्यर्थियों को भी मामले का नामजद अभियुक्त बनाया है। नामजद अभियुक्त में सबौर के चंदेरी का अभिनव कुमार, सिमाना चटैया परशुरामपुर निवासी कुंदन कुमार, फतेहपुर नवटोलिया निवासी रोहित कुमार और मुंगेर के सिंघिया निवासी विक्रम कुमार शामिल है। तिलकामांझी थाना अध्यक्ष एसआई सुशील राज ने बताया कि एक मैसेज पहले ही डिलीट कर दिया गया है। मैसेज और कॉल लाग गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत के पास से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया है। जिसका उपयोग उसने प्रश्न पत्र लीक करने के लिए किया गया था। वही सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि प्रश्न पत्र लीक करने के बाद उसने जिन लोगों को प्रश्न पत्र भेजा था, उनके सारे मैसेज और कॉल लॉग उसने डिलीट कर दिया है। इधर पुलिस ने उसके मोबाइल को जांच के लिए तकनीकी सेल को सौंप दिया है। मोबाइल के माध्यम से मामले के कई आरोपितों को पुलिस दबोच सकती है। बता दे की प्रश्न पत्र लीक करने वाला आरोपी अब तक तिलकामांझी क्षेत्र में घूम रहा है। उस दिन वह हाथ नहीं लगा ,वही चार अक्टूबर की देर शाम डी आई यू सेल ने उसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद देर रात कजरैली के गौरा चौकी गांव से रंजीत कुमार को पकड़ लिया गया। पुलिसया पूछताछ में आरोपी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है। वहीं भागलपुर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अन्य लोगों के नंबर और पैसे की लेनदेन की जानकारी मिली है। गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से कई वैज्ञानिक प्रूफ मिले हैं। अन्य किन-किन परीक्षा में यह शामिल हुआ है, उसकी जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें : बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ भी नक्सलियों को घेरने के लिए अभियान चला रही